छिंदवाड़ा

‘गर्व से कहता हूं…आदिवासी हैं हिंदू नहीं’, उमंग सिंघार के बयान से सियासी हलचल तेज

MP News: मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में आए दिन बयानबाजी का सिलसिला जारी रहता है। इसी क्रम में बुधवार को एमपी के छिंदवाड़ा जिले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार(Umang Singhar) के दिए बयान ने सियासी बवाल मचा दिया है।

2 min read
Umang Singhar statement Adivasi are not Hindu (फोटो सोर्स : @rameshwar4111, @UmangSinghar)

MP News: मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में आए दिन बयानबाजी का सिलसिला जारी रहता है। इसी क्रम में बुधवार को एमपी के छिंदवाड़ा जिले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार(Umang Singhar) के दिए बयान ने सियासी बवाल मचा दिया है। सिंघार ने एमपी आदिवासी विकास परिषद की बैठक में कहा कि, आदिवासी हिंदू नहीं हैं। हमें हिंदू बनाने की बात कही जाती है लेकिन आदिवासी हिंदू नहीं वो आदिवासी हैं। सिंघार के बयान के बाद भाजपा ने उन्हें आड़ेहाथ लिया है।

ये भी पढ़ें

अनोखे अंदाज में किसानों का विरोध प्रदर्शन, प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग, ये है वजह

देखें वीडियो

आदिवासी हिंदू नहीं…

Umang Singhar (फोटो सोर्स : @UmangSinghar)

बता दें कि, बुधवार को छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यलय में एमपी आदिवासी विकास परिषद की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें उमंग सिंघार शामिल हुए थे। लोगों को संबोधित करते हुए सिंघार ने कहा कि, 'किसी समाज को सम्मान देना बुरी बात नहीं है। बहुत सालों पहले जो वर्ण व्यवस्था बनाई गई उसमें क्या स्थिति रही, क्या मनुवाद रहा ये आप सब जानते हैं। हम प्रकृति पूजक हैं और मैं तो कहता हूं गर्व से कहो हम आदिवासी हैं, हम हिंदू नही हैं। वो सबरी थी जिसने राम को जूठे बेर खिलाये थे वो भी आदिवासी ही थी।'

उमंग सिंघार के बयान पर बीजेपी का तंज

उमंग सिंघार के बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सिंघार के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सोनिया गांधी को खुश करना चाहते हैं। सोनिया गांधी इससे खुश हो सकती है लेकिन पूरा देश नाराज हो जाएगा। भारत का आदिवासी कभी क्रास नहीं लगाएगा। वो सभी सनातन के साथ हैं।

ये भी पढ़ें

एमपी की बड़ी अफसर ‘ACP अनीता शर्मा’ पर धोखाधड़ी का आरोप, DGP ने दिए जांच के आदेश

Updated on:
04 Sept 2025 01:20 pm
Published on:
04 Sept 2025 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर