- औद्योगिक क्षेत्र लहगडुआ में पेयजल व अतिक्रमण समस्या - असामाजिक तत्व सक्रिय - जिला स्तरीय उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक
जिला स्तरीय उद्योग संवर्धन बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में उद्योगपतियों ने औद्योगिक जोन की समस्याओं को उठाया और कलेक्टर से उसे हल करने की मांग की।
बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी उद्योगपतियों एवं समिति के सदस्यों से जिले में इंडस्ट्री स्थापना के लिए बेहतर वातावरण तैयार करने के संबंध में चर्चा कर पॉलिसी से संबंधित विभिन्न सुझाव लिए और उनकी समस्याएं भी सुनीं । समस्याओं के निराकरण करने कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश वरकड़े और आयुक्त नगर पालिक निगम सीपी राय को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में लहगडुआ एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश नथानी, लहगडुआ एसोसिएशन के सदस्य राजेश जुनेजा, लघु उद्योग भारती संघ के अध्यक्ष सुमेरसिंह नैय्यर , सचिव मनीष कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुधीर शर्मा व जिला संयोजक अमित सूचक सहित संघों के अन्य प्रतिनिधि, उद्यमी व सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।