छिंदवाड़ा

Jal Jeevan Mission: हर घर नल पर कलेक्टर ने दिखाई नाराजगी, नोटिस और निर्देश का चला दौर

- जल जीवन मिशन की धीमी गति पर जल निगम के महाप्रबंधक को नोटिस - कलेक्टर ने की योजना की समीक्षा, बिना अनुमति सडक़ें की जा रहीं क्षतिग्रस्त

less than 1 minute read
बैठक में मौजूद कलेक्टर व अन्य अधिकारी।

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने गुरुवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना और हर घर जल के क्रियान्वयन की समीक्षा में धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मप्र जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा के महाप्रबंधक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने माचागोरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन में पाइप लाइन कार्य में लापरवाही और पाइप बिछाने के कार्य में बिना अनुमति विभिन्न विभागों की सडक़ों को क्षतिग्रस्त करने पर जल निगम पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना की निर्धारित समय पर पूर्णता के लिए ग्राम भुतेरा में इंटकवेल और ग्राम बिलवा में जल शोधन संयंत्र का निर्माण कार्य शीघ्र एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में म.प्र. जल निगम छिंदवाड़ा इकाई के महाप्रबंधक व प्रबंधक और कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ ही जिले के सभी उपखंडों में कार्यरत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री भी मौजूद थे।

माचागोरा परियोजना में 56 प्रतिशत तक कार्य

माचागोरा ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना मार्च 2023 से प्रारंभ हुई है। योजना में अभी तक 56.77 प्रतिशत भौतिक प्रगति हुई है। इसे मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाना है। इस योजना में 722 ग्राम (515 ओवरलैप, 207 संपूर्ण ग्राम) सम्मिलित हैं और इसके क्रियान्वयन से 154225 परिवार लाभान्वित होंगे। इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत छिंदवाड़ा, पांढुर्ना जिलों के 11 विकासखंडों के 1526 ग्राम शामिल किए गए हैं, जिनमें से 654 ग्रामों में योजना पूर्ण हो चुकी है, 872 ग्रामों में प्रगतिरत हैं। इनमें से 466 ग्राम पुनरीक्षित स्वीकृति के लिए लंबित हैं।

Published on:
24 Jan 2025 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर