छिंदवाड़ा

एमपी में यहां घातक बीमारी की एंट्री ने मचाया हड़कंप, चार बच्चे बीमार

Diphtheria disease wreaks havoc: छिंदवाड़ा के दलेलढाना गांव में डिप्थीरिया का कहर। एक ही परिवार के चार बच्चे बीमार, एक की मौत। स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। (MP News)

2 min read
Diphtheria disease wreaks havoc in chhindwara

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा तामिया के ग्राम दलेलढाना में गलघोंटू (डिप्थीरिया) पीड़ित चार बच्चों में से एक की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। तामिया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दलेलढ़ाना पहुंचकर अन्य ग्रामीणों के सैंपल लिए हैं। हालांकि बच्चे की मौत गलघोंटू से हुई है या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। विभाग ने जांच के लिए सेम्पल इंदौर लैब पहुंचाए हैं।इधर, अन्य तीन बच्चों का उपचार जिला अस्पताल की पीआईसीयू में जारी है। वहीं, पीड़ित परिवार के लोगों को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। (Diphtheria disease wreaks havoc)

मजदूरी करने गया था परिवार, हो गया इन्फेक्टेड

दरअसल, तामिया के ग्राम दलेलढ़ाना में दुखलाल काकोड़िया का परिवार कुछ दिन पहले मजदूरी करने पिपरिया गया था। लौटने के बाद उनके सभी चार बच्चे गलघोंटू से पीड़ित पाए गए। इसके बाद शुक्रवार को चारों बच्चों को तामिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल लाते वक्त छह वर्षीय राजकुमार की रास्ते में मौत हो गई। जबकि 14 वर्षीय सपना, आठ वर्षीय सुमित और दस वर्षीय अंकित का उपचार जारी है।

पहुंच रही है मदद

तामिया के ग्राम दलेलदाना में स्वास्थ्य विभाग की टीम दो दिनों से गांव का दौरा कर रही है। लोगों के सैंपल लिए गए हैं। अन्य किसी में किसी भी तरह का संक्रमण देखने को नहीं मिला है। जितेंद्र उईके, बीएमओ, तामिया

यह है बीमारी के लक्षण

डिप्थीरिया बीमारी से गले में दर्द, कमजोरी या थकान, बुखार, गर्दन की ग्रंथियों में सूजन, नाक और गले में अवरोध के कारण सांस लेने में समस्या होना, निगलने में कठिनाई, गुर्दे या हृदय संबंधी समस्याएं देखने को मिलती हैं। संक्रमित व्यक्ति में इसके लक्षण आमतौर पर दो से पांच दिन बाद दिखाई देते हैं। कुछ मामलों में ज्यादा दिन भी लग सकते हैं।

Published on:
22 Jun 2025 03:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर