छिंदवाड़ा

MP में पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव, यात्रियों को हो रही परेशानी….

Passengers Trains Timing: यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। पैसेंजर ट्रेनों का एक ही समय पर परिचालन लोगों को खल रहा है। मांग है कि टाइमिंग बदले या दिन में नई ट्रेनें मिलें।

less than 1 minute read
passengers train timing change demand chhindwara (Patrika.com)

MP News: छिंदवाड़ा जिले से होकर दौड़ रही यात्री ट्रेनों को लेकर लोग संतुष्ट नहीं है। ऐसे में इन ट्रेनों के समय परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। कई ट्रेनों का परिचालन लगभग एक ही समय में किया जा रहा है। जबकि लोगों को अलग-अलग समय में ट्रेनों की सुविधा की दरकार है। (Passengers Trains Timing)

ये भी पढ़ें

भाजपा से नाराज कार्यकर्ता, कांग्रेस में हुए शामिल, जीतू पटवारी ने दिलाई सदस्यता

इन ट्रेनों की टाइमिंग बदलने की मांग

प्रतिदिन सिवनी से छिंदवाड़ा होते हुए बैतूल के लिए सुबह 5.30 बजे पैसेंजर ट्रेन रवाना की जाती है। वहीं नैनपुर-छिंदवाड़ा पैसेंजर भी एक घंटे बाद सुबह 6.30 बजे सिवनी से छिंदवाड़ा के लिए जाती है। इसके अलावा पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी प्रतिदिन सुबह 8.20 बजे सिवनी से छिंदवाड़ा होते हुए फिरोजपुर जाती है।

सिवनी के लोग भी परेशान

सिवनीवासियों का कहना है कि पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की समय-सारणी तो कुछ ठीक है, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन समय-सारणी में या तो बदलाव करना चाहिए या फिर दिन में छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर के लिए कम से कम दो ट्रेनों की सौगात देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें

MP के बड़े मंदिर में भिड़े महंत और प्रशासक, शीघ्र दर्शन रसीद पर हंगामा

Published on:
07 Sept 2025 10:34 am
Also Read
View All

अगली खबर