पुलिस की साइबर सेल ने ढूंढे मोबाइल और मालिकों तक पहुंचाए, पुलिस कंट्रोल रूम में वितरण किए गए
छिंदवाड़ा. पुलिस ने गुम हुए 44.75 लाख कीमत के 251 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए है, गुम हुए मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे, जिन्हें पाने की वह उम्मीद खो चुके थे। पुलिस की साइबर सेल ने मोबाइल गुम होने की शिकायतों के बाद इन मोबाइलों को ढूंढ निकाला है। पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय ने इन गुम हुए मोबाइलों के बारे में जानकारी दी तथा मोबाइलों का वितरण किया।
इस वर्ष 2025 में साइबर सेल एक करोड़ 29 लाख 51 हजार रुपए कीमत के 703 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए है। पुलिस ने यह मोबाइल जिले, जिले के बाहर, तथा अन्य राज्यों से बरामद किए है। गौरतलब है कि विगत कुछ महिनों में पुलिस को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाईल फोन गुम जाने संबंधी अनेक शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनकी शिकायत साइबर सेल से की गई थी।
उक्त मोबाइल शासकीय कर्मचारी, टीचर, प्राईवेट जॉब, आर्मी मेन, व्यापारी, दुकानदार, विद्यार्थी, ऑटो चालक, ट्रेक्टर ड्राइवर, मजदूर, गृहणी, किसान व अन्य व्यक्तियों के थे। पुलिस ने सभी को एक के बाद एक करके मोबाइल सौंपे। इस मोबाइल वितरण कार्यक्रम में एएसपी आयुष गुप्ता, सीएसपी अजय राणा तथा कंट्रोल रूम प्रभारी डीएस शेंडे, साइबर टीम से आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, अभिषेक ठाकुर, राहुल डडोरे, अंकित शर्मा एवं मोहित चन्द्रवंशी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।