छिंदवाड़ा

Thanks to teachers: शिक्षा का स्तर उत्तम पाए जाने पर कलेक्टर ने लिखा रिमार्क

- प्राथमिक शाला बिलावरखुर्द का आकस्मिक निरीक्षण

2 min read

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार के साथ जुन्नारदेव के भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों की कक्षाओं में पहुंचकर उन्हें पढ़ाए जा रहे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे। हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का भी परीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की शिक्षा का स्तर उत्तम पाया गया, जिसके लिए कलेक्टर ने खुशी और संतोष जाहिर करते हुए मौके पर उपस्थित शिक्षिका आरती इवनाती की सराहना की। शाला में एक और शिक्षिका पदस्थ हैं, जो आज अनुमति उपरांत आकस्मिक अवकाश पर थीं। बच्चों को हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा के पाठ्यक्रम का भी ज्ञान होने पर कलेक्टर ने दोनों शिक्षकों द्वारा की जा रही मेहनत की प्रशंसा की और इसी तरह लगन से अध्यापन कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निरीक्षण पंजी में ‘थैंक्स टू टीचर्स’ रिमार्क दिया।

शिक्षक नैतिकतापूर्ण, ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह करें

एमएलबी स्कूल छिंदवाड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल एवं जिला परियोजना समन्वयक जेके ईडपाचे ने सर्व शिक्षा अभियान के समूचे अमले में शामिल 99 जनशिक्षा केंद्रों के जनशिक्षक एवं 11 विकासखंड के समस्त बीएसी, बीआरसी की मैराथन बैठक ली गई। बोर्ड परीक्षा के निकट दृष्टिगत बैठक में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए मार्गदर्शित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने कहा कि शिक्षक नैतिकतापूर्ण, ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह करें, शिक्षकों का किसी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता, अमर्यादित व्यवहार स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने जनशिक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने जनशिक्षा केंद्र स्तर लापरवाह शिक्षकों की जानकारी बीआरसी के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध कराएं, साथ ही गुणवत्तापूर्ण अध्यापन कार्य के साथ उत्कृष्ट एवं एवं प्रसंशनीय कार्य करने वाले शिक्षकों के नाम भी प्रेषित करें, ताकि जिला स्तर से उन्हें सम्मानित किया जा सके। बैठक को संबोधित करते हुए जिला परियोजना समन्वयक जेके ईडपाचे ने कहा कि शासन की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के क्रियान्वयन का केंद्र बिंदु जनशिक्षक है। जन शिक्षक अपने पदीय दायित्व के अनुरूप अकादमिक मॉनिटरिंग के साथ-साथ शासन की समस्त योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

Published on:
31 Jan 2025 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर