8-8 सीट होगी निर्धारित, परीक्षा से चुने जाएंगे अभ्यर्थी
छिंदवाड़ा. जिले समेत प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एवं शासकीय स्वशासी कॉलेजों में आईआईटी दिल्ली के सहयोग से दो सर्टिफिकेट कोर्स(आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तथा फिटनेस विथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का संचालन किया जाएगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है। कॉलेज में कोर्स के लिए महज 8-8 सीट निर्धारित की गई है। बड़ी बात यह है कि दोनों कोर्स निशुल्क रहेंगे। केवल चयनित विद्यार्थियों से 1000 रुपए सुरक्षा निधि के रूप में ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। जिसे पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर वापस किया जाएगा। दोनों सर्टिफिकेट कोर्स 90 घंटे की अवधि के रूप में रहेंगे। प्रवेश चयन प्रक्रिया परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयन के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। परीक्षा का आयोजन कॉलेज में ही किया जाएगा और कॉलेज स्तर पर ही मूल्यांकन होगा।
कालेजों को करनी होगी यह व्यवस्था
एक्सीलेंस एवं शासकीय स्वशासी कॉलेज में कोर्स के संचालन हेतू एक कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था बनानी होगी। इसमें 20 कम्प्यूटर एंटी वायरस के साथ होने चाहिए। एक 32 इंच का न्यूनतम एलईडी डिस्प्ले कैमरा, माइक्रोफोन, स्पीकर आदि के साथ होना अनिवार्य है। कक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज के एक प्राध्यापक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।