छिंदवाड़ा

bee attack: अस्पताल में मधुमक्खियों का अटैक, बीवी ने पति को साड़ी के पल्लू से ढ़ांककर बचाया, देखें वीडियो

चूहों के बाद अब अस्पताल में मधुमक्खियों का आतंक, आधा घंटे तक मचा रहा तांडव, कुछ लोग घायल

less than 1 minute read

आपने अक्सर सुना होगा कि जब पति पर कोई मुसीबत आती है तो पत्नी उसकी ढाल बन जाती है, आज देख भी लीजिए। मामला छिंदवाड़ा का है जहां जिला अस्पताल में मधुमक्खियों के हमले के दौरान एक पत्नी अपने पति की ढाल बन गई और साड़ी के पल्लू से ढंककर पति को मधुमक्खियों के हमले से बचाया। पास ही मौजूद किसी शख्स ने पूरी घटना का अपने मोबाइल से वीडियो बनाया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-


अस्पताल में मधुमक्खियों का तांडव


छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में रविवार को मधुमक्खियों ने जमकर आतंक मचाया। अस्पताल में मधुमक्खियां करीब आधे घंटे तक तांडव मचाती रहीं और कई लोगों को काटा। मधुमक्खियों के हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं जिनमें एक दंपति भी शामिल हैं जो इलाज कराने कि लिए अस्पताल आए थे। जिस वक्त मधुमक्खियों ने हमला किया पति-पत्नी अस्पताल के बाहर मैदान में थे। पति पर सैकड़ों मधुमक्खियां झूम रहीं थीं जिन्हें देख पत्नी आगे आई और सूझबूझ से पति को साड़ी के पल्लू से ढांक लिया और करीब आधा घंटे तक दोनों जमीन पर बैठे रहे।
यह भी पढ़ें- Dirty Romance: हॉस्पिटल की छत पर महिला मित्र के साथ पकड़ाया कर्मचारी, नर्स पहुंची तो दोनों कपड़े पहनकर भागे, देखें वीडियो



पॉलीथिन ओढ़कर आए कर्मचारी ने की मदद


जिस वक्त मधुमक्खियां पति-पत्नी पर अटैक कर रही थीं इसी दौरान आप देख सकते हैं कि वीडियो में एक शख्स पॉलीथिन ओढ़कर उनके पास पहुंचा और उन्हें चादर दी। मदद करने वाला ये शख्स हॉस्पिटल का कर्मचारी बताया गया है। बाद में चादर ओढ़कर पति पत्नी अस्पताल के अंदर पहुंचे। मधुमक्खियों के काटने के कारण दोनों घायल हुए हैं ।
यह भी पढ़ें- युवराज ढाबे में दाल के साथ परोसी जाती थीं लड़कियां, Sex Racket पकड़ाया

Published on:
19 May 2024 06:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर