चित्रकूट

शादी में बैंड बजाने जा रहे लोगों की पिकअप डीसीएम से टकराई, 5 की मौत, 6 घायल

चित्रकूट जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब पिकअप और डीसीएम वाहन आमने-सामने टकरा गए।

2 min read
PC: chitrakoot Police 'X'

पिकअप-डीसीएम की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन में सवार कई लोग उसमें फंस गए। पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत कार्यों में जुट गया।

पांच लोगों की मौत, छह घायल

यह दुर्घटना झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर स्थित भखरवार मोड़ के पास करीब 11:30 बजे घटी। बल्हौरा गांव से मुस्लिम समुदाय की एक बारात में बैंड बजाने जा रहे लोगों की पिकअप, सामने से आ रही डीसीएम से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप में सवार रामू साहू और दुर्गा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बनी रही।

घायलों को तुरंत सीएचसी रामनगर भेजा गया, जहां से संतराम, रजवा, इमरान और बच्चा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोनैन अली की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उन्हें प्रयागराज भेजा गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में संतराम और बच्चा को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रजवा की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे भी प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

जेसीबी से हटाए गए वाहन

घटना के तुरंत बाद मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ जयकरण सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। जेसीबी मशीन की मदद से उन्हें हटाकर रास्ता बहाल कराया गया।

झपकी लेने की आशंका: पुलिस अधीक्षक

डीसीएम चालक इमरान खान (प्रतापगढ़) और सादिक अली (पहाड़ी) भी घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पिकअप चालक के झपकी लेने की आशंका है, जिससे वाहन विपरीत दिशा में चला गया और यह टक्कर हुई। फिलहाल पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और बाकी घायलों का इलाज जारी है।

Also Read
View All

अगली खबर