Chittorgarh Sanwariya Seth Mandir : यहां राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के अनेक स्थानों से श्रद्धालु आते हैं।
Chittorgarh Sanwariya Seth Mandir : सुखवाड़ा।प्रयात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में सांवरा सेठ का भंडार मंगलवार को चतुर्दशी पर राजभोग आरती के बाद खोला गया। पहले दिन 7 करोड़ 32 लाख 49 हजार 500 रुपए की गणना की गई। शेष गणना आगे जारी रहेगी।
बता दें, सांवरा सेठ के भंडार की गणना करीब 5-6 चरणों में की जाती है। गत माह हुई गणना में रेकॉर्ड 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपए प्राप्त हुए थे। इसके अतिरिक्त सिक्के भी थे।
इस माह मंगलवार को सुबह भंडार खोला गया। गणना के दौरान मंदिर मंडल सदस्य, कार्मिक एवं बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें, श्रीसांवलियाजी मंदिर लोकआस्था का प्रतीक है।
यहां राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के अनेक स्थानों से श्रद्धालु आते हैं। यहां जलझूलनी एकादशी और जन्माष्टमी पर मेले जैसा माहौल रहता है।