चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ में अनोखा साइबर क्राइम, युवती बन प्रेम जाल में फंसाया, आत्महत्या की धमकी देकर ऐंठे रुपए, जानें फिर क्या हुआ

Chittorgarh Crime : चित्तौड़गढ़ में कमाल का क्राइम। इंस्टाग्राम पर युवती बन एक युवक को प्रेम जाल में फंसाया। फिर आत्महत्या की धमकी देकर 1 लाख 27 हजार 700 रुपए ऐंठ लिए। जानें फिर क्या हुआ।

2 min read
चित्तौड़गढ़ की साइबर थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार साइबर ठगी का आरोपी। (फोटो पत्रिका)

Chittorgarh Crime : चित्तौड़गढ़ में कमाल का क्राइम। इंस्टाग्राम पर युवती के नाम से आइडी बनाकर युवक को प्रेम जाल में फंसाया। फिर आत्महत्या करने की धमकी देकर 1 लाख 27 हजार 700 रुपए ऐंठने के एक मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पीड़ित ने 13 अप्रेल को साइबर थाने में रिपोर्ट दी कि इंस्टाग्राम पर किसी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे परिचित समझ कर उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद उस आइडी से मैसेज आने लगे व पीड़ित को बताया कि उसका नाम आरूषी है। युवती बनकर मैसेज कर रहे आरोपी ने पीड़ित को झांसे में लेकर गंभीर बीमारी का इलाज कराने के नाम स्कैनर भेजकर रुपए मांगे। पीड़ित ने रुपए भेज दिए।

धमकी देकर लगातार पैसे मांगे

कुछ दिन बाद उसने और रुपए मांगे तो प्रार्थी ने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने कहा कि वह इंस्टाग्राम चैट परिवार वालों को व इंस्टाग्राम साइट पर वायरल कर देगी। तब पीड़ित ने यूपीआइ के माध्यम से और रुपए भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने और रुपए मांगे और धमकी दी कि रुपए नहीं भेजे तो वह प्रार्थी के नाम से पत्र लिखकर आत्महत्या कर लेगी। इस तरह प्रार्थी से 1 लाख 27 हजार 700 रुपए ऐंठ लिए।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया

पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान किया तो आरोपी राशमी थानान्तर्गत ऊंचा गांव निवासी यासीन खान (19 वर्ष) पुत्र शब्बीर खान पठान निकला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया।

एसपी की आमजन से अपील

पुलिस अधीक्षक जोशी ने आमजन से अपील की है कि ऑनलाइन, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें। अनजान लिंक पर भी क्लिक नहीं करें। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 व नजदीकी पुलिस थाने पर सूचना दें।

Updated on:
02 Jun 2025 12:23 pm
Published on:
02 Jun 2025 12:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर