
Photo- Patrika
Pali Road Accident : पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने जैन संत आचार्य पुंडरिक रत्न सुरीश्वर को टक्कर मार दी। जिस वजह से जैन संत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर से जैन संत के सिर में गंभीर चोट लग गई। उन्हें तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह 6.30 शिवपुरा थाना इलाके के जाडन में हुआ।
बताया जा रहा है कि सवेरे जैन संत आचार्य पुंडरिक रत्न सुरीश्वर अपने अन्य सहयोगियों के साथ विहार कर पाली की तरफ आ रहे थे। यहां 1 जून को मानपुरा भाकरी स्थित धार्मिक प्रोग्राम में भाग लेना था। इसी बीच यह दुखद हादसा हो गया।
ट्रक चालक टक्कर मारकर बदहवास टोल नाके के गेट को तोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीछा कर ट्रक चालक को हिरासत में लिया। साथ ही ट्रक जब्त कर लिया है। संत के शव को शहर के विवेकानंद सर्किल के निकट स्थित आत्म वल्लभ समुद्र विहार में दर्शन के लिए रखवाया गया है।
जहां बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग संत के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है। संतगणों की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर ट्रक चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। जैन संत आचार्य पुंडरिक रत्न सुरीश्वर के पार्थिव शव का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह किया जाएगा। संत ने 18 वर्ष पूर्व दीक्षा ली थी।
Updated on:
28 May 2025 02:28 pm
Published on:
28 May 2025 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
