चित्तौड़गढ़

Good News: सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले अब बनेंगे ‘राहवीर’…चयनित 10 राहवीरों को ये मिलेगा सम्मान

अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ’गोल्डन ऑवर’ (घटना के एक घंटे के अंदर) अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाने वाले भले नागरिकों को राहवीर की उपाधि दी जाएगी और उन्हें सरकार की ओर से 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

2 min read
सड़क हादसे में घायल की मदद करने वाले बनेंगे राहवीर, फोटो एआइ

Chittorgarh: सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने की झिझक अब दूर होगी। लोगों की उदासीनता और कानूनी पचड़ों में फंसने के डर से अक्सर घायल समय पर उपचार न मिलने से दम तोड़ देते हैं, इसी सोच को बदलने और जीवन बचाने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक अहम पहल की है।

घायलों की जान बचाने वालों को ये मिलेगी उपाधि

अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ’गोल्डन ऑवर’ (घटना के एक घंटे के अंदर) अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाने वाले भले नागरिकों को राहवीर की उपाधि दी जाएगी और उन्हें सरकार की ओर से 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। पहले यह प्रोत्साहन राशि 5,000 थी, जिसे बढ़ाकर 10,000 किया गया था. अब इसे राहवीर’ योजना का नाम देते हुए 25,000 कर दिया गया है। ताकि अस्पताल से दूर होने पर भी घायलों को अच्छे वाहन से अस्पताल पहुंचाया जा सके।

यह होता है गोल्डन ऑवर

गोल्डन ऑवर दुर्घटना के बाद का पहला एक घंटा होता है। इस दौरान अगर घायल व्यक्ति को उचित चिकित्सकीय सहायता मिल जाए तो उसकी जान बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। राहवीर योजना इसी महत्वपूर्ण समय का सदुपयोग करने पर केंद्रित है।

बढ़ाई प्रोत्साहन राशि, जिलों को प्रचार के निर्देश

पुलिस महानिदेशक कार्यालय राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रसिंह ने हाल ही में इस संबंध में समस्त जिला पुलिस उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किए हैं, उन्होंने सड़क एवं परिवहन सुरक्षा विभाग के अपर परिवहन आयुक्त के पत्र का हवाला देते हुए इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में गंभीर घायलों की मदद कर अस्पताल पहुंचाने वाले भले नागरिक को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। योजना के तहत ऐसे नागरिक को 25,000 और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ राहवीर का सम्मान

सड़क सुरक्षा मंत्रालय की मूल्यांकन समिति, जिसके अध्यक्ष एएस/जेएस (सड़क सुरक्षा) होंगे, प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा करेगी। यह समिति वर्ष के सर्वश्रेष्ठ दस राहवीरों का चयन करेगी। इन सर्वश्रेष्ठ दस राहवीरों को दिल्ली में आयोजित होने वाले एनआरएसएम के दौरान प्रत्येक को एक-एक लाख रुपए के साथ प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। यह सम्मान उन लोगों के निस्वार्थ प्रयासों को मान्यता देगा जो दूसरों के जीवन को बचाने के लिए आगे आते हैं।

Published on:
27 Jun 2025 10:21 am
Also Read
View All

अगली खबर