चित्तौड़गढ़

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भीषण हादसा, कार की टक्कर से उछलकर दूर-दूर गिरे 3 बाइक सवार; ननद-भाभी की मौत

Rajasthan Road Accident: कार की टक्कर से बाइक पर सवार ननद-भाभी की मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
VIP रोड पर कार चालक ने मचाया कोहराम Image Source - Patrika

चित्तौड़गढ़। सदर थानान्तर्गत बराड़ा गांव की पुलिया के पास कार की टक्कर से बाइक पर सवार ननद-भाभी की मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद रेगर समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर पहले अस्पताल की मोर्चरी के बाहर व बाद में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। शाम तक शव मोर्चरी में ही रखे रहे।

जानकारी के अनुसार बराड़ा निवासी रामेश्वरलाल जटिया सोमवार को सुबह अपनी पत्नी सुगना (34) व बड़ी बहन ओडूंद निवासी कमलाबाई (50) को लेकर बाइक पर ओडूंद जा रहा था। बराड़ा पुलिया के पास गलत दिशा से रफ्तार में आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों उछलकर दूर-दूर गिर गए। दुर्घटना में कमला बाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुगना व उसका पति रामेश्वरलाल गंभीर घायल हो गए।

तीनों को सांवलियाजी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने कमला के मृत होने की पुष्टि की। जबकि पति-पत्नी को गंभीर हालत में उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। उदयपुर ले जाते समय रास्ते में सुगना ने भी दम तोड़ दिया। जिसका शव चित्तौडग़ढ़ लाकर सांवलियाजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

इधर हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण व रेगर समाज के लोग सांवलियाजी अस्पताल पहुंचे और पचास लाख रुपए के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। बाद में इन लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। जहां बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। इससे पहले कमलाबाई के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया था पर समाज के लोगों की ओर से प्रदर्शन करने के चलते सुगना के शव का पोस्टमार्टम देर शाम तक नहीं हुआ।

कार चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

समाज के लोगों का आरोप है कि कार बजरी के डंपर का पीछा कर रही थी। तेज रफ्तार होने के कारण चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ, इसलिए मुआवजा दिया जाए। सुगना के दो पुत्री व एक पुत्र है।

Also Read
View All

अगली खबर