6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार में पागल युवती चली सात समंदर पार, राजस्थान से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंची; प्लेन में बैठने से पहले हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Rajasthan News: यह लव जिहाद का अनोखा मामला है या ह्यूमन ट्रैफिकिंग। पर हकीकत है कि खाड़ी में बैठे 35 वर्ष के युवक ने 18 वर्ष की युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्यार में पागल कर लिया।

3 min read
Google source verification

चूरू

image

Anil Prajapat

Jun 30, 2025

Photo: Meta AI

Photo: Meta AI

चूरू। यह लव जिहाद का अनोखा मामला है या ह्यूमन ट्रैफिकिंग। पर हकीकत है कि खाड़ी में बैठे 35 वर्ष के युवक ने गांव की 18 वर्ष की युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्यार में पागल कर लिया। खाड़ी बुलाने के लिए युवती का ना केवल पासपोर्ट बनवाया। बल्कि उसका हवाई यात्रा का टिकट भी खाड़ी से ही बनाकर भेज दिया।

युवती घर से जेवरात समेटकर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गई, लेकिन चूरू पुलिस की सतर्कता से उसे दिल्ली में दस्तयाब कर लिया गया। पुलिस ने अब युवक को नामजद कर लिया गया है। आशंका है कि युवक ऐसे गिरोह का सदस्य है जो ग्रामीण युवतियों को प्रेमजाल में फांसकर वहां बेचने का कार्य करता है।

सतर्कता…आधा घंटे की देरी पर उड़ जाता प्लेन

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि युवती जिले के तारानगर इलाके की रहने वाली है। कॉलेज में अंतिम वर्ष में पढ़ने वाली यह युवती शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे घर से बिना बताए निकल गई। दिनभर परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे। शाम पांच बजे उनके पास यह सूचना पहुंची। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की तो युवती के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होने की जानकारी मिली। ऐसे में पुलिस ने दूतावास और दिल्ली पुलिस से युवती की दस्तयाबी के लिए सहयोग मांगा। युवती तब तक प्लेन में बैठने की लाइन में लग चुकी थी। इमीग्रेशन, दूतावास और दिल्ली पुलिस के सहयोग से युवती को बरामद कर लिया गया।

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दिखाया लग्जरी लाइफ का सपना

थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा ने बताया कि आरोपी युवक मोहम्मद इस्लाम मुलत: तारानगर क्षेत्र का ही रहने वाला है। वह शादीशुदा है। वह खाड़ी के देश ओमान में रहता है। 10 वर्ष से अधिक समय से वह घर नहीं आया है। ऐसे में उसे उसकी पत्नी ने छोड़ दिया है। इस्लाम ने करीब आठ माह पहले युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। इसके बाद वह उसे लग्जरी लाइफ का सपना दिखाने लगा। सीकर भेजकर उसका पासपोर्ट बनवाया। दिल्ली से मस्कत जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट बनाकर भेज दिया। यहां तक की युवती के घर से दिल्ली जाने की भी व्यवस्था की।

पहले भी सामने आए है साइबर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले

साइबर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में देश में पहले भी सामने आते रहे हैं। चूरू पुलिस भी इसे इसी से जोडक़र देख रही है। ऐसे मामलों में युवतियों को प्रेम जाल में फांसकर लग्जरी लाइफ का सपना दिखाकर खाड़ी ले जाया जाता है। वहां पर जबरन धर्म परिवर्तन के बाद युवतियों को बेच दिया जाता है। मध्यप्रदेश में तो पुलिस ने ऐसे मामलों को लेकर पिछले दिनों एडवाइजरी भी जारी की थी।

पुलिस कर रही है अपराधी को ओमान से लाने की तैयारी

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही इसकी सूचना दूतावास और आवर्जन विभाग को भी दी है। आरोपी के सोशल मीडिया एकाउंट की जांच में पुलिस को ऐसी कई युवतियों से सम्पर्क होने की बात सामने आई है। ऐसे में पुलिस आरोपी को अब चूरू लाने की तैयारी कर रही है।

युवती के पिता रहते हैं बाहर

पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती के पिता बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह दो भाई-बहिनों में छोटी है। युवक के परिवार का कोई सदस्य वर्तमान में तारानगर में नहीं रहता है। ऐसे में दोनों परिवारों का पहले से कोई जुड़ाव नहीं है।

व्यक्त किया आभार

युवती को दिल्ली से तारानगर लाया गया, जहां उसके परिजनों को सूचित किया गया। ऑपरेशन के सफल होने पर भाजपा नेता राकेश जांगिड़, शंकरलाल महर्षि, अनूप खंडेलवाल, वीर बहादुर सिंह राठौड़, विशाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने जिला पुलिस अधीक्षक यादव, डीएसपी रोहित सांखला, थानाधिकारी गौरव खिड़िया का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: तालाब में नहाने उतरे चार बच्चे, दो की डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

एसपी बोले-बच्चों के सोशल मीडिया एकाउंट पर रखे ध्यान

सूचना के बाद चूरू पुलिस के पास दिल्ली पहुंचने का समय नहीं था। आधा घंटे की देरी में युवती खाड़ी के लिए रवाना हो जाती। ऐसे में संयुक्त प्रयासों से उसे दस्तयाब कर चूरू लाया गया है। काउंसलिंग के बाद युवती को परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों को अपने बच्चों के सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर रखनी चाहिए, जिससे इस तरह की घटना से बचा जा सके। आरोपी लग्जरी लाइफ का सपना दिखाकर बच्चों को झांसे में ले लेते हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां बन रहा डबल रेल ट्रैक, 278KM तक बिछेगी नई लाइन