चित्तौड़गढ़

Rajasthan: रामनवमी के जुलूस में ‘आपत्तिजनक’ झांकी, पुलिस ने रोकी शोभायात्रा, थाने के बाहर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

Ram Navami 2025: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल से बातचीत कर समझाइश की गई। इसके बाद शोभायात्रा से आपत्तिजनक झांकी हटाने पर सहमति बन गई।

less than 1 minute read
पत्रिका फोटो

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार कस्बे में रविवार शाम रामनवमी के जुलूस में शामिल एक झांकी को लेकर आपत्ति जताते हुए पुलिस ने शोभायात्रा रोक दी। विरोध में हिन्दू संगठनों ने बाजार बंद कर थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इससे माहौल गर्मा गया। रात्रि आठ बजे पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकाल ली गई।

जानकारी के अनुसार गंगरार में रविवार शाम को करीब पांच बजे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से भगवान की आरती के बाद श्रीराम जन्मोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा में शामिल एक झांकी को लेकर पुलिस ने आपत्ति जताते हुए इसे जुलूस में शामिल नहीं करने की बात कही।

हिन्दू संगठनों में रोष

हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग झांकी को शामिल करने पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने शोभायात्रा रूकवा दी। पुलिस की ओर से की गई आपत्ति पर हिन्दू संगठनों में रोष छा गया। देखते ही देखते स्टेशन क्षेत्र के बाजार बंद हो गए। हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग गंगरार थाने के बाहर पहुंचे और वहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे।

यह वीडियो भी देखें

अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया

जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, एसडीम पंकज बडगूजर, कार्यपालक मजिस्ट्रेट पुष्पेंद्र सिंह राजावत मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मंगवाकर तैनात किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल से बातचीत कर समझाइश की गई। इसके बाद शोभायात्रा से आपत्तिजनक झांकी हटाने पर सहमति बन गई। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे शोभायात्रा शांतिपूर्वक निकाल ली गई।

Also Read
View All

अगली खबर