Supplementary Exams Date Changed : माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बड़ा फैसला। कक्षा 9वीं -11वीं की पूरक परीक्षाओं की डेट में संशोधन किया गया है। पूरक परीक्षाओं की नई डेट जारी कर दी गई है।
Supplementary Exams Date Changed : राजस्थान के सरकारी स्कूलों की पूरक परीक्षाओं पर एक अपडेट है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक बड़ा फैसला लिया है। पूरक परीक्षा की डेट को लेकर हो रही गफलत को अब दूर कर दिया गया है। प्रदेश के विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षाओं की तिथि में संशोधन किया गया है। अब इन दोनों कक्षाओं की पूरक परीक्षाएं 13 से 15 मई के बीच होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शिविरा पंचांग में संशोधन करते हुए आदेश जारी किया है कि अब 13 से 15 मई के बीच पूरक परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि पहले शिविरा पंचांग में इन कक्षाओं की पूरक परीक्षाएं 8 से 15 मई तक निर्धारित की गई थी। इन कक्षाओं की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर आयोजित की जाती है तथा परीक्षा परिणाम 8 मई को घोषित किया जाना है।
आशीष मोदी ने आगे बताया कि पूरक परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ समय मिले इसके लिए 5 दिनों का समय दिया गया है। आगामी 17 मई से स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू हो रहे है। इस वजह से पूरक परीक्षाएं पहले कराने की तिथियां घोषित की गई है।
यह भी पढ़ें -