राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक गांव में एक महिला के साथ बलात्कार के प्रयास और लूट की घटना सामने आई है।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक गांव में एक महिला के साथ बलात्कार के प्रयास और लूट की घटना सामने आई है। महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि जब वह घर में अकेली सो रही थी, तभी गांव के ही कमलेश पुत्र ऊंकार, किशन उर्फ महेन्द्र पुत्र खरते सिंह, देवीसिंह पुत्र शंकर सिंह मीणा व अन्य तीन युवकों सहित छह लोगों ने उसके घर में घुसकर बलात्कार का प्रयास किया और उसके कपड़े फाड़ दिए।
जब महिला ने शोर मचाया, तो आरोपी उसके गले से सोने का मादलिया और पैर से चांदी के पायल छीनकर ले गए और घर को आग लगाकर फरार हो गए। आग में महिला के घर में रखा 20 क्विंटल गेहूं और एक लाख रुपए की नकदी जल गई।
इसके अलावा, घर के कागजात और अन्य सामान भी जल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।