चूरू

राजस्थान में कांग्रेस नेता का निधन, पूर्व MLA ने देवर की मौत पर जताया दुख… क्षेत्र में शोक की लहर

राजस्थान में कांग्रेस नेता के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

less than 1 minute read
Aug 15, 2025
Photo- Patrika Network

Rajasthan Politics: राजस्थान के चूरू जिले में सादुलपुर कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पूनियां का शुक्रवार को 47 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सतीश पूनियां सादुलपुर से पूर्व विधायक कृष्णा पूनियां के देवर थे।

उन्होंने सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सतीश पूनियां के निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में गम का माहौल है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की मौत: भड़के पायलट और डोटासरा, पूछा- ये लापरवाही कितने मासूमों की जान लेगी?

पूर्व विधायक कृष्णा पूनियां ने अपने देवर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा- 'मेरे देवर सतीश पूनियां (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सादुलपुर, चुरु) का आकस्मिक निधन आज दिनांक 15 अगस्त को हो गया है।' उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 16 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव गागडवास, तहसील राजगढ़, चूरू में किया जाएगा।

सतीश पूनियां राजस्थान के मुख्य खेल अधिकारी और द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेंद्र पूनिया के छोटे भाई थे। सतीश पूनिया पिछले कुछ समय से जयपुर में थे। उनके असामयिक निधन पर कई नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान रोडवेज की यात्रा 5 दिन के लिए ‘FREE’, RSRTC ने की घोषणा; 6 लाख परीक्षार्थियों को मिलेगा फायदा

Updated on:
15 Aug 2025 08:17 pm
Published on:
15 Aug 2025 08:16 pm
Also Read
View All
Churu : नए साल पर सालासर बालाजी में आस्था का महाकुंभ, दो लाख भक्त करेंगे दर्शन, रात्रि 1 बजे खुलेंगे बालाजी के पट

दो भर्ती परीक्षाओं में ब्लूटूथ से नकल करने वाला इनामी अभ्यर्थी गिरफ्तार,  एसओजी ने 25 हजार के इनामी जितेन्द्र बिजारणिया को पकड़ा, एक साल से था फरार

संकल्पों का साल रहा 2025: मरुस्थलीय जिला बने चूरू ने पकड़ी विकास की राह, कुछ हुए पूर्ण, कई कार्य रहे अपूर्ण, राजनीति भी हुई, रिंग रोड डीपीआर में उलझ गई

Churu : निजी स्कूल में नाबालिक छात्र के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल

चूरू में झींगा पालन करने वाले किसानों को बिजली विभाग का बड़ा ‘झटका’, सांसद राहुल कस्वां ने कही यह बात

अगली खबर