चूरू

Weather Alert: राजस्थान को बेहाल करेगा पश्चिमी विक्षोभ, तूफानी हवाओं के साथ गिर सकते हैं ओले, IMD की बड़ी चेतावनी जारी

IMD Weather Forecast: राजस्थान के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। ऐसे में विभाग ने बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Mar 14, 2025

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में धुलंडी के दिन कई जिलों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना जताई है। इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं। वहीं दौसा जिले में हुई बारिश के चलते फसलों को नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसलें गिर चुकी हैं।

पश्चिमी विक्षोभ का असर

विभाग के अनुसार झुंझुनूं और चूरू जिले में पश्चिमी विक्षोभ का बड़ा असर देखने को मिल सकता है। विभाग ने इन दोनों जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। विभाग ने अनुसार इन दोनों जिलों में ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने चूरू और झुंझुनूं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां भी बारिश की चेतावनी

इसके साथ ही जयपुर, हनुमानगढ़, नागौर और सीकर जिले में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यह वीडियो भी देखें

15 मार्च के लिए अलर्ट

इसके साथ ही 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर, फलोदी, नागौर में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की वर्षा और अचानक तेज हवा चल सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 16 मार्च को जयपुर व भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

Also Read
View All
Churu : नए साल पर सालासर बालाजी में आस्था का महाकुंभ, दो लाख भक्त करेंगे दर्शन, रात्रि 1 बजे खुलेंगे बालाजी के पट

दो भर्ती परीक्षाओं में ब्लूटूथ से नकल करने वाला इनामी अभ्यर्थी गिरफ्तार,  एसओजी ने 25 हजार के इनामी जितेन्द्र बिजारणिया को पकड़ा, एक साल से था फरार

संकल्पों का साल रहा 2025: मरुस्थलीय जिला बने चूरू ने पकड़ी विकास की राह, कुछ हुए पूर्ण, कई कार्य रहे अपूर्ण, राजनीति भी हुई, रिंग रोड डीपीआर में उलझ गई

Churu : निजी स्कूल में नाबालिक छात्र के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल

चूरू में झींगा पालन करने वाले किसानों को बिजली विभाग का बड़ा ‘झटका’, सांसद राहुल कस्वां ने कही यह बात

अगली खबर