Black Magic For Child Birth: 3 बेटियां होने के बाद उसका ऑपरेशन करवा दिया गया लेकिन इसके बाद भी बेटा पाने की चाहत में पिछले 2 साल से पति और सास की ओर से उस पर जादू टोना और चाय पानी में मिलाकर कुछ दिया जा रहा है।
Churu Crime News: चूरू जिले के गांव दूधवामीठा की 26 वर्षीय विवाहिता से पति की ओर से मारपीट कर जादू टोना करवाने का मामला सामने आया है। महिला के तीन बेटियां होने की वजह से बेटा पाने की चाहत में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। घायल विवाहिता को चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज किया गया।
मामले की जानकारी मिलने पर बिसाऊ पुलिस बुधवार रात अस्पताल पहुंची, जहां बिसाऊ थाना के एएसआई रोहताशव ने घायल महिला के बयान भी दर्ज किए हैं। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गांव दूधवामीठा के 70 वर्षीय पूर्व सैन्यकर्मी सोहनलाल ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय बेटी जमीदा की शादी साल 2013 में बिसाऊ के गांव भीखनसर निवासी मुनेश के साथ हुई थी।
मुनेश ड्राइवरी और दूध बेचने का काम करता है। जमीदा के बेटा नहीं होेने पर ससुराल में उसको प्रताड़ित किया जाता है। जमीदा के तीन बेटियां होने के बाद उसका ऑपरेशन करवा दिया गया लेकिन इसके बाद भी बेटा पाने की चाहत में पिछले दो साल से पति मुनेश और सास की ओर से उस पर जादू टोना और चाय पानी में मिलाकर कुछ दिया जा रहा है। अब भी उसके पति ने उसे लात-घूसों से मारा, जिससे वह घायल हो गई।
जमीदा ने बताया कि उसकी सास उसको चाय में कुछ मिलाकर पिलाती है। इसके कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो जाती है। इसके अलावा उसे भभूति भी दी जाती है जिसको खाते हुए वह बेसुध हो जाती है। पति मुनेश लगातार दो साल से उसको प्रताड़ित कर रहा है। अब उसके साथ मारपीट की गई जिससे वह बेहोश हो गई। गंभीर हालत में उसे चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।