Churu News: जिले में नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने जिला कलक्टर और जिला एसपी आवास के आगे अतिक्रमण को हटाया।
Churu News: जिले के अंबेडकर सर्किल से आपणी योजना नए कलक्ट्रेट तक नगर परिषद की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक आवास के आगे वर्षों पुरानी लोहे की जालिया लगाकर बनी दीवार को हटाया तो कलक्ट्रेट के पास थड़ी अलमारिया लगाकर चाय पान की दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने अपने आप दुकानें हटा ली।
चूरू जिला पुलिस अधीक्षक और कलक्टर आवास के आगे लंबी दूरी तक फुटपाथ से आवास के बीच पड़ी जमीन की सीमाबंदी को नगर परिषद ने हटा दिया। इन आवासों के आगे की जमीन की सीमाबंदी कर छोटी दीवार के साथ ग्रिल लगाई हुई थी। जिसे शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने हटा दिया। इससे पूर्व अभियान में बस डिपो सर्किल से आगे अनेक नामचीन लोगों ने स्वयं ही आवासों एवं संस्थानों के आगे की हुई तारबंदी हटा ली। हालांकि हटाए गए अवरोध के बाद कोई तत्कालीन व्यवस्था नहीं होने से यहां रहनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पंखा रोड पर दोनों ओर बने आवास या दुकान की दीवार टू दीवार तक के अवरोध तो पालिका ने हटाए लेकिन आवास के आगे की कितनी जमीन छोड़ी जाती है, सड़क मार्ग से ऊंचाई पर बने मकानों में प्रवेश के लिए किस प्रकार सुविधा होनी चाहिए को दरकिनार करते हुए पालिका ने दुकान मकान में प्रवेश करने के लिए बनाई गई सुविधाओं को भी अवरोध या अतिक्रमण मानते हुए हटा दिया गया।
आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि अतिक्रमित अवरोध हटाने के बाद खाली हुई जमीन पर फुटपाथ बनाएं जाएंगे। शहर हरा भरा हुआ इसके लिए ग्रीनरी आदि की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण अभियान जारी रहेगा और शहर के सौन्दर्यकरण और विकास के साथ ही स्वच्छ शहर बनाने के व्यापक प्रयास किए जाएंगे।
नगर परिषद की ओर से चलाए गए अभियान में पंखा रोड से हटाए गए अतिक्रमण के बाद कलक्ट्रेट तक अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया था। दुकानदारों ने कलक्टर आवास के आगे सहित सभी नामचीन लोगों के आवास के आगे की गई तारबंदी या बनाएं गए खुर्रे आदि हटाने की मांग की जिस पर नगर परिषद ने हर एक आवास, संस्थान या दुकानों के आगे जो भी कच्चे निर्माण थे उन्हें हटा दिया।