चूरू

अचानक मौसम ने ली करवट, IMD ने 7 जिलों में दिया येलो अलर्ट

IMD Yellow Alert For Rain: मौसम विभाग ने राजस्थान के 7 जिलों में अगले 150 मिनट के लिए झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Oct 09, 2024

Rajasthan Weather News: चूरू जिले में कई जगह कल अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके बाद मौसम विभाग ने राजस्थान के 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें चूरू, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, अजमेर और जोधपुर जिलों में कहीं-कही पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें ।

अचानक चली तेज आंधी


अचानक तेज आंधी आने के कारण सरदारशहर के ताल मैदान में हो रहे सरदारशहर उत्सव रामलीला के लिए बनाया गया मंच क्षतिग्रस्त हो गया। दो दिन पहले रावण के पुतले को तैयार कर खड़ा किया गया था, जो धराशाई होकर जमीन पर गिर गया।इस समय ताल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ होना था लेकिन अचानक मौसम के पलटने से सारे कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गए। अचानक मौसम खराब होने से बिजली कड़कने से क्षेत्र में लाइट की कटौती कर दी गई। निचले इलाकों, मुख्य बाजार, राम मन्दिर, सब्जी मंडी, आथुना बाजार में पानी भर गया तथा आवागमन भी बाधित हो गया।

Updated on:
24 Oct 2024 01:02 pm
Published on:
09 Oct 2024 03:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर