क्रिकेट

भारत के खिलाफ टेस्‍ट डेब्यू करने वाले इस 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियन ओपनर ने अचानक लिया संन्यास, बेहद डराने वाली है वजह

Will Pucovski Announced his Retirement: भारत के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के 27 वर्षीय सलामी बल्‍लेबाज विल पुकोवस्की ने अचानक क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्‍होंने बताया कि इसके पीछे की वजह उन्‍हें बार-बार लगने वाली चोट हैं, जिनके चलते अभी भी पीडि़त हैं।

2 min read
Apr 08, 2025

Will Pucovski Announced his Retirement: ऑस्‍ट्रेलिया के 27 वर्षीय सलामी बल्‍लेबाज विल पुकोवस्की ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। वन-टेस्ट ओपनर विल पुकोवस्की ने क्रिकेट से संन्यास की पुष्टि की है। पुकोवस्‍की ने ये भी पुष्टि की कि बार-बार लगने वाली चोटों के कारण उनका करियर खत्म हो गया है, अब वे खिलाडि़यों को कोचिंग देंगे। उन्होंने बताया कि वे अभी भी बार-बार लगने वाली चोटों के कारण "डरावने" लक्षणों से पीड़ित हैं। बता दें कि उन्‍होंने आखिरी बार मार्च 2024 में शेफील्ड शील्ड में खेला था। जब तस्मानिया के खिलाफ रिले मेरेडिथ की बाउंसर हेलमेट पर लगने के बाद वे चोटिल होकर रिटायर हो गए थे।

विक्टोरियन प्रीमियर साइड मेलबर्न ने बनाया हेड कोच

विल पुकोवस्‍की के कोचिंग में आने की पुष्टि होने के बाद उन्‍हें विक्टोरियन प्रीमियर साइड मेलबर्न ने अपना मुख्य कोच घोषित किया है। जबकि वे पहले ही चैनल सेवन के साथ कमेंट्री की भूमिका निभा चुके हैं। पुकोवस्की ने कहा कि उनका जीवन बदल गया है और उनके आखिरी मैच के बाद से 12 महीने आसान नहीं रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि ये उनके लिए वास्तव में एक कठिन वर्ष रहा है।

'चोट के बाद बहुत से लक्षण दूर नहीं हुए'

उन्‍होंने कहा कि मैं फिर से किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेलूंगा। उस (पिछली चोट) के बाद के कुछ महीनों में मुझे कुछ भी करने में संघर्ष करना पड़ा, घर के चारों ओर घूमना एक संघर्ष था। वहीं, मेरी मंगेतर नाराज थी, क्योंकि मैं कामों में हाथ नहीं बंटाता था। मैं बहुत सोता था। उन्‍होंने बताया कि चोट के बाद बहुत से लक्षण दूर नहीं हुए, जिसके कारण मैंने यह निर्णय लिया है। उन्‍होंने कहा कि पहले कुछ महीने भयानक थे, चीजें मेरे साथ नहीं रहीं।

भारत के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू में बनाए थे 62 रन

बता दें कि उन्‍होंने 2021 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ टेस्‍ट डेब्यू किया था और 62 रन की शानदार पारी भी खेली थी। उन्होंने कहा कि मेडिकल पैनल ने मुझे रिटायर होने की सिफारिश की और इसे स्वीकार करना वास्तव में कठिन था। मुझे लगा कि मैं कुछ चीजों के साथ पहाड़ी पर आ रहा हूं। तकनीकी रूप से आप किसी को किसी भी चीज़ से रिटायर नहीं हो सकते। मुझे यह स्पष्ट कर दिया गया था कि यह एक मजबूत सिफारिश थी, लेकिन अंतिम निर्णय अंततः मेरे ऊपर था।

आखिरी मैच में खेली थी 131 रन की शानदार पारी

पुकोवस्की ने अपना प्रथम श्रेणी करियर के 36 मैचों में 2350 रनों के साथ समाप्त किया है। उनका शेफ़ील्ड शील्ड औसत 51.40 रहा और फरवरी 2017 में अपने डेब्‍यू के बाद से 1000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में एड कोवान (65.44) और कैमरन ग्रीन (55.33) के बाद वह तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में खेले गए अपने आखिरी मैच में शानदार 131 रन बनाकर अपनी क्लास की याद दिलाई, जिसमें टेस्ट स्पिनर नाथन लियोन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैप्ड तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड और क्रिस ट्रेमेन शामिल थे।

Published on:
08 Apr 2025 09:19 am
Also Read
View All

अगली खबर