क्रिकेट

आकाश चोपड़ा का बड़ा खुलासा, सचिन तेंदुलकर को पहली बार मैंने इतने गुस्से में देखा था

टीम इंडिया जब 2004 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी, तब पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पहली बार गुस्से में देखा था।

2 min read

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा करते हुए बताया कि भारतीय टीम जब 2004 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी, तब उन्होंने एक बार महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पहली बार गुस्से में देखा था। यह वाकया उस समय का है, जब पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में सचिन तेंदुलकर 194 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और तभी कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी। इस दौरे पर हालांकि कप्तान सौरव गांगुली थे, लेकिन उनके चोटिल होने के कारण कप्तानी द्रविड़ कर रहे थे।

ड्रेसिंगरूम में तनाव का माहौल था

पाकिस्तान के उस दौरे पर आकाश चोपड़ा भी टीम में थे। उन्होंने कहा,मैं ड्रेसिंगरूम में बैठा हुआ था लेकिन जो बातचीत सचिन तेंदुलकर और द्रविड़ के बीच हो रही थी, मैं उसका हिस्सा नहीं था। मैंने वहां जाने की कोशिश भी नहीं की क्योंकि मैं काफी युवा था। लेकिन सचिन पाजी के चेहरे से साफ पता चल रहा था कि वे बहुत गुस्से में थे। मैंने उन्हें पहली बार इतने गुस्से में देखा था। उनका चेहरा देखकर साफ पता चल रहा था कि कुछ तो गलत है।

अकेले कप्तान द्रविड़ का दोष नहीं

आकाश चोपड़ा ने कहा कि पारी समाप्त करने का फैसला टीम प्रबंधन ने लिया था, नाकि अकेले द्रविड़ ने। उन्होंने कहा, राहुल ने भले ही पारी समाप्त करने की घोषणा की थी, लेकिन गांगुली भी ड्रेसिंगरूम में बैठे हुए थे। गांगुली खेल नहीं रहे थे लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह उस फैसले का हिस्सा थे।

पारी और 52 रन से मिली थी जीत

भारतीय टीम ने पहली पारी पांच विकेट पर 675 रन बनाकर घोषित कर दी थी। जवाब में पाक टीम पहली पारी में 407 और दूसरी पारी में 216 रन बनाकर सिमट गई थी। भारत ने मैच पारी और 52 रन से जीता था। यह वही टेस्ट मैच है, जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने 309 रन ठोके थे।

Updated on:
17 Sept 2024 02:01 pm
Published on:
17 Sept 2024 01:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर