क्रिकेट

IPL 2025 Retention: क्या रोहित शर्मा बनेंगे RCB के कप्तान? एबी डिविलयर्स ने दिया हैरान करने वाला जवाब

एबी डिविलयर्स मुंबई इंडियंस के प्रति लगाव को देखते हुए रोहित शर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जाते हुए नहीं देख रहे हैं।

2 min read

IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मानना है कि रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को छोड़कर यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ते हैं तो यह टूर्नामेंट के इतिहास का बड़ा कदम साबित हो सकता है।

40 वर्षीय क्रिकेटर एबी डिविलयर्स ने रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर यह बात कही। उन्होंने कहा, अगर रोहित मुंबई इंडियंस से आरसीबी में चले जाते हैं तो यह काफी दिलचस्प कहानी होगी। सुर्खियों की कल्पना कीजिए। यह हार्दिक पंड्या के कदम से भी बड़ा होगा। वह गुजरात टाइटन्स से वापस मुंबई चले गए, हालांकि यह कोई बड़ा आश्चर्य नहीं था। लेकिन अगर रोहित मुंबई से आरसीबी में अपने विरोधी टीम में शामिल होने के लिए जाते हैं...हे भगवान! मुझे नहीं लगता कि वहां कोई विकल्प है। मुझे मुंबई इंडियंस द्वारा रोहित को छोड़ने की कोई संभावना नहीं दिखती। मैं इसके लिए शून्य या 0.1 प्रतिशत नंबर दूंगा।

दरअसल, हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा को खरीदने की अपील की थी।

फॉफ डू प्लेसिस का किया बचाव

इस दौरान उन्होंने आगामी आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान के तौर पर फॉफ डू प्लेसिस का बचाव करते हुए कहा कि विराट कोहली भी चाहेंगे कि अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर कप्तान बना रहे।

डिविलयर्स ने सवालों के जवाब में कहा, ''उम्र सिर्फ एक संख्या है। मुझे नहीं लगता कि उनका 40 साल का होना कोई मुद्दा है। वह कुछ सीजन से वहां हैं, और खिलाड़ी उनके आदी हो चुके हैं। मैं समझता हूं कि उन पर दबाव रहा है, क्योंकि उन्होंने आरसीबी के लिए ट्रॉफी नहीं जीती है। हालाकि एक खिलाड़ी के रूप में वह असाधारण रहे हैं। मुझे लगता है कि विराट अपने पूरे अनुभव के साथ उनका समर्थन करेंगे।''

Updated on:
06 Oct 2024 06:52 pm
Published on:
06 Oct 2024 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर