
PAK vs ENG 1st Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार (7 अक्टूबर) को खेला जाएगा। पिछले छह मैचों में से पांच में जीत के साथ जहां इंग्लैंड की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज है, वहीं बांग्लादेश से घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम बेहद दबाव से गुजर रही है।
इन सबको देखते हुए पिछली सीरीज में बांग्लादेश से मिली हार से सबक लेते हुए पाकिस्तान की टीम मेहमान इंग्लैंड पर जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। वैसे देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच 89 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 29 और पाकिस्तान ने 21 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 39 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट सोमवार (07 अक्टूबर 2024) को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड, तमाशावेब ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी
पाकिस्तान टीम- सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, जैक लीच, शोएब बशीर
Published on:
06 Oct 2024 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
