क्रिकेट

टेस्ट नहीं टी20 में वापसी के दाव ठोक रहे अजिंक्य रहाणे, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, उनके सामने सूर्या, रिंकू और पांड्या सब फेल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अजिंक्य रहाणे का बल्ला जमकर चल रहा है और उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार भी फीके पड़ गए हैं।

2 min read
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (photo - BCCI)

Ajinkya Rahane, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: अजिंक्य रहाणे, भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम, जिनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। रहाणे लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे और जब भी टीम मुसीबत में नज़र आई उन्होंने जोरदार पारी खेल टीम को उससे उभारा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण 2020-21 की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। यहां रहाणे ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि तत्कालीन कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अपने बेहतरीन नेतृत्व से टूटी- फूटी भारतीय टीम को सीरीज जिताई।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया कोहराम

आज रहाणे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में वे लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में इस पूर्व भारतीय कप्तान का बल्ला जमकर चल रहा है और उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार भी फीके पड़ गए हैं। रहाणे ने अबतक इस टूर्नामेंट में 7 मैचों की छह पारियों में 55.66 की बेहतरीन औसत से 334 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168 का रहा है।

दो बार शतक से चूके रहाणे

रहाणे ने इस सीजन अबतक चार अर्धशतक लगाए हैं। वहीं दो बार वे शतक से चूके हैं। उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुक़ाबले में विदर्भ के खिलाफ 45 गेंद पर 84 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं आंध्रा के खिलाफ रहाणे ने 54 गेंद पर 95 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। लीग मुकाबलों में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 34 गेंदों पर 52 रन और केरल के खिलाफ 35 गेंद पर 68 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

KKR इस सीजन में बना सकती है अपना कप्तान

वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रहाणे अपने इस प्रदर्शन से न सिर्फ टेस्ट टीम में बल्कि टी20 टीम में भी वापसी का दावा ठोक रहे हैं। रहाणे का बेहतरीन फॉर्म कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए अच्छा संकेत है। केकेआर ने उन्हें मेगा ऑक्शन में बेस प्राइज़ 1.50 करोड़ में खरीदा है। उनके पास लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स (RR), भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई की कप्तानी करने का अनुभव है। ऐसे में केकेआर उन्हें आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्तान भी बना सकती है।

Published on:
11 Dec 2024 07:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर