Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश और विदेश के सितारे आए लेकिन भारत के दो दिग्गद क्रिकेट नजर नहीं आए। चलिए बताते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अनंत और राधिका की शादी में क्यों नहीं शामिल हुए।
Rohit Sharma-Virat Kohli Missed Anant Ambani Wedding: दुनिया के सबसे अमीरों में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई। इस समारोह में देश और दुनिया के मिल्मी सितारों से लेकर खेल जगत के मसहूर लोग शामिल हुए। देश के तो राजनेता से लेकर बॉलीवुड स्टार और खेल जगत सितारे इस समारोह में पहुंचे लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली इस शादी में शामिल नहीं हुए। जियो वर्ल्ड सेंटर धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर जैसे सितारे भी पहुंचे लेकिन हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले रोहित-विराट इस शामिल में शामिल नहीं हुए।
क्रिकेट जगत से आए सितारों की बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी शामिल हुए। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के 2 सबसे बड़े नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समारोह में नहीं पहुंचे। दोनों क्रिकेटर्स फिलहाल लंदन में हैं। रोहित और विराट छुट्टियां मना रहे हैं और इसलिए वह राधिका-अनंत की शादी में शामिल नहीं हो पाए।
रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिकेट से काफी लंबे समय तक दूर रहने वाले हैं। दोनों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और वह सिर्फ वनडे और टेस्ट मैच खेलेंगे। भारतीय टीम वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी लेकिन इस दौरे पर भी दोनों उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं।