क्रिकेट

अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी ने बल्लेबाजों के उड़ाए होश, अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत

गोवा की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में 3 विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

2 min read
Nov 28, 2025
अर्जुन तेंदुलकर, क्रिकेटर, गोवा (Photo Credit - @X)

SMAT 2025, Chandigarh vs Goa: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शुक्रवार को गोवा और चंडीगढ़ की टीमें आमने-सामने आईं। एलीट ग्रुप-बी मैच में गोवा ने चंडीगढ़ को 52 रन से हराया। इस मुकाबले में चंडीगढ़ ने टॉस जीता और गोवा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गोवा ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। इसके बाद चंडीगढ़ को 19 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट कर दिया।

ये भी पढ़ें

सौरव गांगुली की पत्नी से अभद्र टिप्पणी, पुलिस से की शिकायत, जानें पूरा मामला

अर्जुन तेंदुलकर की शानदार बॉलिंग

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने मुकाबले में जहां 155.56 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 9 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए, वहीं उन्होंने अपनी गेंद से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 4 ओवर में 4.20 की इकॉनमी से कुल 17 रन दिए और तीन विकेट चटकाए। उन्होंने चंडीगढ़ के अर्जुन आजाद, कप्तान शिवम भांबरी और जगजीत सिंह को आउट किया। अर्जुन तेंदुलकर के अलावा गोवा की तरफ से दर्शन मिसाल और वाशुकी कौशिक ने भी 3-3 विकेट चटकाए।

ललित यादव का अर्द्धशतक

गोवा की तरफ से ललित यादव ने चंडीगढ़ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान के चारों ओर आकर्षक स्ट्रोक लगाए। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के संग 82 रन की नाबाद पारी खेली। ललित के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत गोवा की टीम‌ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए, जिससे गेंदबाजों का काम आसान हो गया। वहीं चंडीगढ़ की तरफ से राज बावा ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। उनके अलावा चिरागवीर ढींढसा ने 19, गौरव पुरी ने 11 और जगजीत सिंह ने 20 रनों का योगदान दिया।

जगजीत और संदीप ने 2-2 विकेट लिए

चंडीगढ़ के लिए जगजीत और संदीप ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि राहुल ने एक विकेट लिया। राज बावा सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 43 रन दिए और कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।

Also Read
View All
VHT 2025-26: रिंकू सिंह ने चंडीगढ़ के गेंदबाजों का मार-मारकर किया बुरा हाल, महज इतनी गेंदों पर ठोक दिया शतक

‘इसमें उनकी गलती…’, भारत के चीफ सलेक्टर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए जायसवाल के नहीं चुने जाने पर दिया बयान

रोहित-ब्रेविस जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को पछाड़कर इस खिलाड़ी ने साल में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, आपने नहीं सुना होगा इस क्रिकेटर का नाम

वेदराल्ड नहीं, दूसरी पारी में ट्रेविस हेड के साथ ओपन करने आया यह तेज गेंदबाज, जानें ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा क्यों किया

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के 152 रन के जवाब में मात्र 110 पर ऑलआउट हुआ इंग्लैंड, पहले ही दिन गिरे 20 विकेट

अगली खबर