AUS vs IND 4th Test, Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा, जिसके लिए एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलावों के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
AUS vs IND 4th Test, Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब तीन मुकाबलों के बाद 1-1 की बराबरी के साथ रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास तो चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को अंतिम एकादश में जगह दी गई है। वहीं, ट्रैविस हेड को भी फिट घोषित करते हुए टीम में शामिल किया गया है।
गाबा टेस्ट में ट्रैविस हेड के क्वाड स्ट्रेन ने ऑस्ट्रेलिया को टेंशन में डाल दिया था। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ट्रैविस हेड की जगह जोश इंगलिस संभावित स्टैंडबाय खिलाड़ी थे। हालांकि ट्रैविस हेड ने बुधवार को ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में एक फिटनेस टेस्ट दिया और उसे पास भी किया। पैट कमिंस ने बताया कि ट्रैविस हेड ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। वह फिट हैं और बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिच मार्श, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, तनुष कोटियन।