
AUS vs IND 4th test Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज तीन मुकाबले के बाद अब मेलबर्न पहुंच चुकी है। चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दोनों ही टीम युद्धस्तर पर तैयारी में जुटी हुई हैं और नेट प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहा रही हैं, ताकि 1-1 से बराकर चल रही सीरीज में इस मुकाबले को जीतकर अजेय बढ़त हासिल की जा सके। इसी बीच मौसम को लेकर बड़ी खबर आ रही है। गाबा की तरह मेलबर्न में भी पांचों दिन बारिश की संभावना जताई गई है। क्या बारिश इस बार भी मैच का मजा किरकिरा करेगी? आइये आपको भी बताते हैं मेलबर्न में मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा?
पहला दिन (गुरुवार) 26 दिसंबर - बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 50 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलने के आसार हैं।
दूसरा दिन (शुक्रवार) 27 दिसंबर - दूसरे दिन मौसम विभाग ने 50 प्रतिशत बारिश के साथ 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।
तीसरा दिन (शनिवार) 28 दिसंबर - इस दिन 30 प्रतिशत बारिश के साथ 15-25 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
चौथा दिन (रविवार) 29 दिसंबर - इस दिन 10 प्रतिशत बारिश और 15-25 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।
पांचवां दिन (सोमवार) 30 दिसंबर मैच के आखिरी दिन 5 प्रतिशत बारिश के साथ 15-25 किमी/घंटा की रफ्तार हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।
Updated on:
24 Dec 2024 03:29 pm
Published on:
24 Dec 2024 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
