क्रिकेट

AUS vs IND 2nd Test Day 1 Highlights: दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही टीम इंडिया की हालत खराब, कंगारुओं की स्थिति मजबूत

AUS vs IND 2nd Test Day 1 Highlights: एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 180 रन पर आउट करने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं।

2 min read
IND vs AUS 2nd Test

AUS vs IND 2nd Test Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट में मेजबानों ने पहले दिन ही दबदबा बना लिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं और वह भारत की पहली पारी के स्कोर से 94 रन पीछे हैं। इससे पहले टीम इंडिया 180 रन पर ढेर हो गई थी। नीतिश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली तो रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। ऑस्ट्रेलिया का इकलौता विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को 13 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिंक बॉल टेस्ट का टॉस जीता और ओवरकास्ट कंडिशन के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसका खामियाजा भारत को मैच की पहली गेंद पर भुगतना पड़ा और यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने बिना खाता खोले आउट कर दिया। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने भारत को 60 के पार पहुंचाया। राहुल भी स्टार्क का शिकार हुए और 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली 7 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।

नीतीश रेड्डी ने बनाए 42 रन

टीम इंडिया ने 81 पर चौथा विकेट गंवा दिया, जब गिल 31 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 21 रन की पारी खेली तो रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए। 109 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम को नीतीश रेड्डी और आर अश्विन ने 180 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अश्विन ने 22 रन बनाए तो रेड्डी ने 42 रनों की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा का खाता भी नहीं खुला और भारतीय टीम 180 रन पर ढेर हो गई।

Published on:
06 Dec 2024 05:24 pm
Also Read
View All
बाजू हट.. बाजू हट.. सैमसन के बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव, कुछ इस तरह हुई तिरुवनंतपुरम में संजू की एंट्री, झूम उठे लोग

IND vs NZ: टी20 क्रिकेट में पहली बार बनेंगे 300 रन या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज? जानिए तिरुवनंतपुरम की पिच का मिजाज

5-10 नहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतने करोड़ कमाते हैं विराट कोहली, गायब होने के बाद अकाउंट फिर से हुआ एक्टिवेट

Under 19 World Cup Semifinal Scenario: इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान में फंसा पेंच, उलझ गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का गणित

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट या सस्पेंड? अचानक गायब हुआ 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट

अगली खबर