क्रिकेट

AUS vs IND: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, संजू सैमसन प्लेइंग 11 से बाहर, देखें प्लेइंग 11

AUS vs IND: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम ने तीन बदलाव किए हैं संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Nov 02, 2025
मैच से पहले टॉस करते भारत के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव और ऑस्ट्रेलिया के कप्‍तान मिचेल मार्श। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

India vs Australia 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है। होबार्ट के बेलेरीव ओवल में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज का दूसरा मुक़ाबला जीत चुका है और 1-0 से आगे है। ऐसे में आहार वह इस मुक़ाबले को भी जीत लेता है तो यहां से किसी भी हाल में सीरीज नहीं हारेगा।

ये भी पढ़ें

Women’s World Cup 2025: वर्ल्ड कप फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने दिया पैट कमिंस जैसा बयान, कहा – हमें क्राउड को शांत कराना…

दोनों टीमों ने किए ये बदलाव -

भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह जीतेश शर्मा को मौका मिला है। इसके अलावा हर्षित राणा और कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड की जगह शॉन एबॉट को मौका दिया है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं दूसरे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया था। ऐसे में भारत को अगर सीरीज में बराबरी करनी है तो यह मुक़ाबला हर हाल में जीतना होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। 

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, शॉन एबॉट।

ये भी पढ़ें

सुपर फ्लॉप शुभमन गिल! पिछले 9 टी20 मैचों में 170 रन भी नहीं बना सके, बल्ले से नहीं आया कोई अर्धशतक

Updated on:
02 Nov 2025 01:23 pm
Published on:
02 Nov 2025 01:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर