क्रिकेट

AUS vs PAK 1st ODI: मेलबर्न में बाबर से ज्यादा तो नसीम शाह ने रन बना दिए, 4 छक्के जड़ बचाई पाकिस्तान की लाज

AUS vs PAK 1st ODI: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 204 रन बनाने की जरूरत है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 203 रन पर ढेर हो गई।

2 min read

AUS vs PAK 1st ODI: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 46.4 ओवर में ही 203 रन पर ढेर हो गई। इस मुकाबले में बाबर आजम की वापसी हो रही थी और सबकी निगाहें उनपर टिकी थीं। बाबर ने अच्छी शुरुआत की और अच्छी लय में भी नजर आए लेकिन वह एडम जम्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए। बाबर आजम से ज्यादा रन तो इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंजबाज नसीम शाह ने बना दिया। नसीम ने 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 40 रन की पारी खेली और पाकिस्तान को 200 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

37 रन ही बना पाए बाबार

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अब्दुल्ला शफीक और सईम आयूब ने पारी की शुरुआत की और दोनों को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेज कर पाकिस्तान को दोहरा झटका दिया। बाबर आजम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ पारी संभाली लेकिन ये जोड़ी ज्यादा रन नहीं बना सकी और 63 के स्कोर पर साझेदारी टूट गई। बाबर 44 गेंदों में 37 रन बनाकर एडम जंपा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कामरान गुलाम 5 और आगा सलमान भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।

स्टार्क ने झटके 3 विकेट

इरफान खान शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की पारियों की बदौलत पाकिस्तान 200 के पार पहुंचने में सफल रही। नसीम शाह ने 39 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 40 रन की पारी खेली और पैट कमिंस की गेंद पर मिचेल स्टार्क को कैट देकर पवेलियन लौटे। स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए तो पैट कमिंस और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए। सीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन को भी एक एक सफलता मिली।

Updated on:
04 Nov 2024 03:11 pm
Published on:
04 Nov 2024 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर