क्रिकेट

AUS vs SA 1st T20 Match Preview: ऑस्ट्रेलिया जीत से करेगा शुरुआत या दक्षिण अफ्रीका मचाएगा धमाल?

AUS vs SA 1st T20: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका बीच अब तक 25 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 17 और दक्षिण अफ्रीका ने 8 मैचों में जीत हासिल की है।

2 min read
Aug 09, 2025
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Photo Credit - IANS)

AUS vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सामने साउथ अफ्रीका की युवा टीम है। एडन मार्करम की कप्तानी वाली इस टीम को ऑस्ट्रेलिया हल्के में नहीं लेगी। जिम्बाब्वे में न्यूजीलैंड-जिम्बाब्वे-दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेली गई थी। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस टीम में एडन मार्करम नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए मार्करम की वापसी हुई है। वह टीम के कप्तान हैं।

एडन मार्करम के अलावा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की भी वापसी हुई थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम में इन दोनों के अलावा युवा खिलाड़ियों की भरमार है। लेकिन, मार्करम और रबाडा टीम में अनुभव के साथ-साथ संतुलन लाते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम अपने घर में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।

ये भी पढ़ें

सर्जरी के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी में गलती की.. इंटरनेशनल क्रिकेट में 405 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने किया स्वीकार

मिशेल मार्श ने कहा था कि इस सीरीज में वे और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि दोनों की जोड़ी टी20 विश्व कप 2026 तक छोटे फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करेगी। मार्श ने टी20 सीरीज के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई थी।

AUS vs SA: टी-20 हेड टू हेड रिकॉर्ड (T20 Head to Head)

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच चाहे किसी भी फॉर्मेट का हो, रोमांचक होता है। दोनों देशों के बीच अब तक 25 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 17 और दक्षिण अफ्रीका ने 8 मैचों में जीत हासिल की है।

AUS vs SA Live streaming: 1st T20 मैच कहां देखें

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियोहॉटस्टार पर देखी जा सकती है। वहीं, सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:45 बजे से खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज के कार्यक्रम

पहला टी20, 10 अगस्त, (रविवार)

दूसरा टी20, 12 अगस्त, (मंगलवार)

तीसरा टी20, 16 अगस्त, (शनिवार)

शुरुआती दो मैच डार्विन और तीसरा मैच केर्न्स में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम-

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा।

दक्षिण अफ्रीका टीम-

एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन और रासी वैन डेर डुसेन।

ये भी पढ़ें

ZIM vs NZ: डेब्यू टेस्ट में कीवी गेंदबाज ने उड़ाया गर्दा, जिम्बाब्वे को दिया बड़ा ‘जख्म’ और बनाया यह रिकॉर्ड

Also Read
View All

अगली खबर