क्रिकेट

AUS vs SA: क्या साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा 20-20 ओवर का मैच? जानें क्या कहते हैं आईसीसी के नियम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला बारिश की वजह से निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से अब 20-20 ओवर मैच की उम्मीद की जा रही है।

2 min read
Feb 25, 2025

AUS vs SA, Champions Trophy 2025 Weather Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वें मुकाबले का इंतजार दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। रावलपिंडी में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है। 5 बजे तक मिली ताजा जानकारी के अनुसार अगर शाम 7.32 बजे तक बारिश नहीं रुकी तो मैच रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि रेफरी और अंपायर्स पूरी कोशिश में है कि दोनों टीमों के बीच कम से कम 20-20 ओवर का मैच हो सके। बता दें कि दोनों टीमें आज तक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में आमने सामने नहीं हुई हैं। ऐसे में दोनों टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी में पहली भिड़ंत को हर कोई देखना चाहता है।

रावलपिंडी में अभी भी बारिश जारी है और फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि पूरे मैदान को अभी भी कवर नहीं किया गया है। मतलब ये है कि अगर बारिश रुक जाती है तो मैच को शुरू करने में कम से कम 45 मिनट लग जाएंगे। इस समय फिलहाल सिर्फ पिच और 30 यार्ड सर्कल का एरिया कवर किया गया है। दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने अपने ड्रेसिंग रूम में बैठकर बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी का नियम कहता है कि किसी भी वनडे मुकाबले का परिणाम निकालने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20-20 ओवर खेलना होगा। ऐसा तभी हो सकता है, अगर 7.30 बजे तक बारिश रुक जाती है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और तनवीर सांघा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया

रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स और कॉर्बिन बॉश।

Also Read
View All

अगली खबर