क्रिकेट

AUS vs SA: कगिसो रबाडा ने ढाया कहर, WTC Final में यह कारनामा करने वाले बने दूसरे क्रिकेटर

Kagiso Rabada: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने WTC Final 2025 पहले दिन अपने साथी खिलाडी मार्को यानसन के साथ घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर रख दिया।

2 min read
Jun 11, 2025
Kagiso Rabada (File Photo Credit - IANS)

AUS vs SA, WTC Final 2025: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में (WTC Final 2025) पहले दिन अपने साथी खिलाडी मार्को यानसन के साथ घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर रख दिया। दोनों की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मिलकर पहली इनिंग में 8 विकेट झटके, जिससे ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 212 रन पर ऑलआउट हो गई।

मार्को यानसन ने जहां तीन विकेट चटकाए, वहीं कगिसो रबाडा ने पांच विकेट झटक अपने नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल कगिसो रबाड़ा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक इनिंग में पांच विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले जबकि कुल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने हासिल की थी, जहां उन्होंने 2021 में साउथम्पटन में भारत के खिलाफ एक इनिंग में पांच विकेट चटकाए थे।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में कगिसो रबाडा ने पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (0), कैमरुन ग्रीन (4 रन), ब्यू वेबस्टर (72 रन), पैट कमिंस (1 रन) और मिचेल स्टार्क (1) को आउट किया। दक्षिण अफ्रीका की घातक बॉलिंग का अंदाजा इसी से लगाया सकता है कि डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आखिर के अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट महज 20 रन पर गंवा दिए थे।

टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे गेंदबाज

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान कगिसो रबाडा महान तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड के 330 टेस्ट विकेटों के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया। इसके साथ वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अब 332 विकेटों के साथ कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीकी की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में केवल डेल स्टेन, शॉन पोलक और मखाया एंटिनी से पीछे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर