विराट कोहली के लाइक करने के बाद से एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। भले ही कोहली ने गलती से अवनीत के फोटो को लाइक किया हो, लेकिन इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अवनीत को बड़ा फायदा हुआ है।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अवनीत कौर के फोटो को लाइक कर सोशल मीडिया तहलका मचा दिया था। मामला तूल पकड़ता देख कोहली को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि ‘लाइक’ इंस्टा के ऑटो सजेशन एल्गोरिदम के चलते हुआ है। इसमें कोई निजी मंशा नहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से ये भी अपील की थी कि इस मामले को तूल नहीं देते हुए यहीं खत्म कर दें। कोहली की तरफ से भले ही मामला खत्म कर दिया गया है, लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा अवनीत कौर को हुआ है।
दरअसल, अवनीत कौर की एक फोटो पर विराट कोहली का लाइक देखा गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों के साथ मीम्स का सैलाब आ गया। कुछ यूजर्स ने कहा कि ये जानबूझकर किया गया है। वहीं, कुछ ने यूजर्स ने विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग करते सवाल उठाने शुरू कर दिए। जिसके बाद मामला इतना गंभीर हो गया कि कोहली को खुद सफाई देनी पड़ी।
ये कंट्रोवर्सी अवनीत कौर के लिए एक सुनहरा मौका बन गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले से पहले अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर लगभग 30 मिलियन फॉलोअर्स थे। इस विवाद के बाद अब अवनीत के 31.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इस तरह उन्हें करीब दो मिलियन फॉलोअर्स का फायदा हुआ है।
सोशल मीडिया विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह के विवाद सामने आने के बाद भले ही आलोचना का दौर शुरू हो जाए, लेकिन ये पब्लिसिटी के लिहाज से सेलेब्रिटीज को फायदा पहुंचाता है। 23 वर्षीय अवनीत कौर अब बड़े ब्रांड्स और प्रोजेक्ट्स में दिख सकती हैं।