BAN vs PAK 1st T20: बांग्लादेश से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 19.3 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 112 रन बनाकर पहला टी-20 मैच 7 विकेट से जीत लिया।
BAN vs PAK 1st T20: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने मेहमान पाकिस्तान को 27 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम कर ली है। बांग्लादेश से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 19.3 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं बांग्लादेश की टीम ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 112 रन बनाकर लक्ष्य हांसिल कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
बांग्लादेश ने भले ही इस मुकाबले को जीत लिया हो, लेकिन पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान का रन आउट होने सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान की पारी के 12वें ओवर में यह लम्हा उस वक्त आया जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान ने गेंद डाली। स्ट्राइक पर खुशदिल थे और उन्होंने धीमी ऑफ-कटर गेंद को डीप थर्ड मैन की तरफ खेला। दोनों ने एक रन तो पूरा कर लिया, लेकिन दूसरा रन लेने की कोशिश की। हालांकि फखर जमान ने रन लेने की कोशिश की, लेकिन खुशदिल शाह ने मना कर दिया। इस पर क्रीज पर वापस लौटते समय फखर जमान फिसल गए। इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ तस्कीन अहमद के खराब थ्रो के बावजूद लिट्टन दास ने आराम से स्टंपिंग पूरी की। स्ट्राइक पर मौजूद फखर जमान सेट बल्लेबाज थे, लेकिन उन्हें 34 गेंदों पर 44 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। आइ
पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान ने अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक 44 रन रन बनाए। उनके अलावा खुशदिल शाह ने 17 और अब्बास अफरीदी ने 22 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने 3, मुस्तफिजुर रहमान ने 2 जबकि तंजीम हसन शाकिब और मेहंदी हसन ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया।
बांग्लादेश की तरफ से परवेज हुसैन एमोन ने सर्वाधिक रन बनाए। वह 39 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के संग 56 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा तौहिद हृदोय ने 36 रन जबकि जाकेर अली ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से सलमान मिर्जा ने सर्वाधिक 2 जबकि अब्बास अफरीदी के हाथ एक सफलता लगी।