क्रिकेट

भारत से हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में मचा बवाल, अचानक बदल दिया कोच

चंडिका हथुरुसिंघा को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पिछले साल फरवरी में दोबारा बांग्लादेश का मुख्य कोच नियुक्त किया था।

2 min read

बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को सस्पेंड कर दिया। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर उनकी जगह फिल सिमंस को बांग्लादेश का मुख्य कोच बनाया गया है। चंडिका हथुरुसिंघा को पहले अनुशासनात्मक कारणों से 48 घंटो के लिए निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि की समाप्ति के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूख अहमद ने बताया कि कदाचार की शिकायतों के बाद बोर्ड ने हथुरुसिंघे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। हमने सिमंस को छह महीने की अवधि के लिए टीम का अंतरिम कोच नियुक्त करने का फैसला किया है।

अगस्त में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कार्यभार संभालने के बाद फारूख अहमद ने इस बात के संकेत दिए थे कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के मद्देनजर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। हालाकि उनकी कोचिंग में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने जहां टेस्ट सीरीज जीत कर ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी, वहीं हाल ही में भारत से टेस्ट और टी-20 सीरीज में शर्मनाक हार का खामियाजा उन्हें भुगतने को मजबूर होना पड़ा।

आधिकारिक रूप से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की ओर से इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की योजना अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर स्थानीय कोच को असिस्टेंट कोच नियुक्त करने की है। इसको लेकर मोहम्मद सलाहुद्दीन समेत कई नामों पर मंथन जारी है।

गौरतलब है कि चंडिका हथुरुसिंघा को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पिछले साल फरवरी में दोबारा बांग्लादेश का मुख्य कोच नियुक्त किया था। उनकी कोचिंग में बांग्ला पुरुष वनडे विश्व कप और टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।

Published on:
15 Oct 2024 05:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर