क्रिकेट

IPL 2025 Revised Schedule: BCCI ने शेष मैचों के शेड्यूल का किया ऐलान, जानिए पूरी डिटेल

IPL 2025 Revised Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 के शेष मुकाबलों की घोषणा कर दी है, जो 17 मई 2025 से शुरू होकर 3 जून 2025 तक खेला जाएगा।

less than 1 minute read
May 12, 2025

IPL 2025 New Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 के शेष मुकाबलों का ऐलान कर दिया है। भारत सरकार, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शेष सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। IPL के 18वें सीजन का मुकाबला 17 मई 2025 से शुरू होगा और 3 जून 2025 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। IPL 2025 के कुल 17 मैच 6 स्थानों पर खेले जाएंगे। संशोधित कार्यक्रम में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे।

प्लेऑफ मैचों के लिए स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी। वहीं, बीसीसीआई की ओर से एक बार फिर भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम किया गया है, जिनके प्रयासों से क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हुई है।

IPL 2025 संशोधित शेड्यूल इस प्रकार है-

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद शुक्रवार 9 मई को टूर्नामेंट को रोक दिया गया था, साथ ही 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच भी बीच में ही स्थगित कर दिया गया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिनों तक भारी गोलीबारी पर विराम लगने और ‘पूर्ण और तत्काल युद्धविराम’ पर सहमति जताए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया।

IPL 2025 के 18वां सीजन अपने अंतिम चरण में है और प्लेऑफ सहित 16 मैच बाकी हैं। गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है और प्लेऑफ की दौड़ में सात टीमें शामिल हैं।

Also Read
View All

अगली खबर