BCCI Central Contract List 2025: आईपीएल 2025 के बीच BCCI ने वित्त वर्ष 2025 के लिए खिलाडि़यों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन इस सूची में मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर का नाम ही नहीं है।
BCCI Central Contract List 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच वित्त वर्ष 2025 के लिए खिलाडि़यों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है। हमेशा देखा गया है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को बीसीसीआई ने केवल राष्ट्रीय टीम में जगह देता है, बल्कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में भी शामिल करता है, लेकिन इस बार शायद बीसीसीआई से कोई चूक हो गई है। बोर्ड ने जहां आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज के साथ नाइंसाफी की है। वहीं, शानदार गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर को भी सूची से बाहर कर दिय है।
बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 34 खिलाडि़यों को जगह दी गई है। ग्रेड-ए+ में चार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा को रखा गया है। ग्रेड-ए में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को रखा गया है। ग्रेड-बी में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को रखा गया है।
वहीं, ग्रेड-सी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को जगह दी गई है।
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले सात मैचों की सात पारियों में 52.14 के जबरदस्त औसत और 153.36 के शानदार स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ नाइंसाफी हुई है। उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं दी है। कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और उन्हें बीसीसीआई ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह दी है।
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 में अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। आठ मैचों में उन्होंने 12 विकेट हासिल किए हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं। शार्दुल को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 12वें पायदान पर काबिज हर्षित राणा को पहली बार बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉट्रेक्ट में जगह दी है।