क्रिकेट

भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद टीम इंडिया Asia Cup 2025 में खेलेगी या नहीं, BCCI ने बताया पूरा सच

Asia Cup 2025: बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के नहीं खेलने की तमाम मीडिया दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।

2 min read
May 19, 2025
Team India (Source- IANS)

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के नहीं खेलने को लेकर चल रहे तमाम दावों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से विराम लगा दिया गया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने एशिया कप 2025 से टीम इंडिया के हटने की कई मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया गया है।

देवजीत सैकिया ने कहा कि आज सुबह से ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टीम इंडिया एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भाग नहीं लेगी, जोकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का टूर्नामेंट हैं, जबकि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। बीसीसीआई में एसीसी के इवेंट्स के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई और इस संबंध में किसी तरह का कदम नहीं उठाया है। इस समय हमारा मुख्य फोकस मौजूदा आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर होने वाली महिला और पुरुष टूर्नामेंट पर है।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आगे कहा, एशिया कप या एसीसी इवेंट्स से जुड़े किसी भी मसले पर किसी भी स्तर पर चर्चा नहीं हुई है। इसलिए इस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से मनगढ़त और काल्पनिक हैं। बीसीसीआई की ओर से जब भी किसी एसीसी कार्यक्रम पर कोई चर्चा होगी और इस पर फैसला लिया जाएगा तो उसे मीडिया के जरिए बताई जाएगी।

क्या किया गया था दावा...

आज सुबह मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप से हटने के निर्णय से अवगत करा दिया है। महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप अगले महीने श्रीलंका में होगा जबकि सितंबर में एशिया कप 2025 का आयोजन भारत की मेजबानी में होगा।

कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कदम के पीछे एक प्रमुख कारण यह है कि वर्तमान में एसीसी का नेतृत्व मोहसिन नकवी कर रहे हैं, जो ना केवल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष हैं, बल्कि पाकिस्तान सरकार में गृह मंत्री भी हैं। भारत को सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करनी है, लेकिन अगर भारत एशिया कप की मेजबानी नहीं करता है तो टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर