8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 के प्लेऑफ पहुंचते ही आरसीबी की टीम में बड़ा बदलाव, पौने 7 फीट के इस खतरनाक गेंदबाज हुई एंट्री

Blessing Muzarabani Replace Lungi Ngidi: आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ में पहुंचते ही आरसीबी में एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम में लुंगी एनगिडी की जगह प्‍लेऑफ के लिए जिम्‍बाव्‍बे के खतरनाक गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी को शामिल किया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 19, 2025

Blessing Muzarabani

Blessing Muzarabani Replace Lungi Ngidi: आरसीबी की टीम में शामिल हुए ब्‍लेसिंग मुजरबानी। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/RCB)

Blessing Muzarabani Replace Lungi Ngidi for RCB: आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ में पहुंचते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में जिम्‍बाव्‍बे के खतरनाक गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी की एंट्री हुई है। आरसीबी ने लुंगी एनगिडी की नेशनल ड्यूटी की प्राथमिकताओं को देखते हुए उनकी जगह 6’8” की हाईट वाले मुजराबानी को टीम में शामिल किया है। मुजरबानी को तेज गति और उछाल के लिए जाना जाता है। इस वजह से बल्‍लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने में परेशानी होती है। मुजरबानी ने जिम्‍बाव्‍बे के लिए टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है। अब वह आईपीएल में आरसीबी के लिए डेब्‍यू को तैयार हैं।

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल की वजह से हुआ बदलाव

दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम को 11 जून से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। लुंगी एनगिडी को भी साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में शामिल खिलाडि़यों को आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ से पहले स्‍वदेश लौटना है और उसके बाद इंग्‍लैंड के लिए रवाना होना है। इस वजह क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने डब्‍ल्‍यूटीसी के फाइनल में शामिल खिलाडि़यों को 26 मई को वापस लौटने को कहा है।

आरसीबी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से दी जानकारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्‍लेऑफ में जगह बना चुकी है। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने लुंगी एनगिडी की नेशनल ड्यूटी को देखते हुए जिम्‍बाव्‍बे के तेज गेंदबाज ब्‍लेसिंग मुजरबानी को टीम में शामिल करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी आरसीबी ने फैंस को एक्‍स पर पोस्‍ट करके दी है।

यह भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल से कुछ ही घंटे में छिन गई ऑरेंज कैप, जानें अब किसके सिर का ताज

मुजरबानी का टी20 इंटरनेशनल करियर

बता दें कि ब्‍लेसिंग मुजरबानी पहली बार आईपीएल टीम में शामिल किए गए हैं। उन्‍होंने जिम्‍बाव्‍बे के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू 5 फरवरी 2018 को अफगानिस्‍तान के खिलाफ शारजाह में किया था। वह अभी तक जिम्‍बाब्‍वे टीम के लिए 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्‍होंने 21 के औसत से 78 विकेट चटकाए हैं। सबसे खास बात ये है कि इस दौरान उनका इकॉनमी महज 7.03 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 3/8 है।