9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 Orange Cap Update: यशस्वी जायसवाल से कुछ ही घंटे में छिन गई ऑरेंज कैप, जानें अब किसके सिर का ताज 

IPL 2025 Orange Cap Update: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की दौड़ अब काफी रोचक हो गई है। रविवार को जहां यशस्‍वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़कर ऑरेंज कैप पर कब्‍जा जमाया था तो उसके कुछ ही घंटे बाद साई सुदर्शन अर्धशतक जड़ते हुए फिर से इस रेस में टॉप पर पहुंच गए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 19, 2025

Sai Sudharsan

IPL 2025 Orange Cap Update: ऑरेंज कैप होल्‍डर साई सुदर्शन। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/gujarat_titans)

IPL 2025 Orange Cap Update: आईपीएल 2025 में 18 मई को सुपरसंडे में डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला गया, जिसमें ऑरेंज कैप के लिए तगड़ी फाइट देखने को मिली। पहले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स के सलामी यशस्‍वी जायसवाल ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 25 गेंदों पर विस्‍फोटक अर्धशतक जड़ ऑरेंज कैप पर कब्‍जा जमाया। इसके बाद दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्‍लेबाज साई सुदर्शन ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ सिर्फ 61 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन की धमाकेदार पारी खेली और फिर से ऑरेंज कैप अपने नाम की।

सूर्यकुमार यादव पहले से चौथे स्‍थान पर खिसके

बता दें कि रविवार से पहले ऑरेंज कैप सूर्यकुमार यादव के पास थी, जो अब इस रेस में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं। अब आईपीएल 2025 के 60 मैच के बाद ऑरेंज कैप पर साई सुदर्शन का कब्‍जा है। इस सीजन में अभी तक सबसे ज्‍यादा रन साई सुदर्शन ने 12 मैचों की 12 पारियों में 56.09 के औसत और 157 के शानदार स्‍ट्राइक रेट से 617 रन बनाए हैं। 

इसके बाद दूसरे पायदान पर जीटी के कप्‍तान शुभमन गिल हैं, जिन्‍होंने 12 मैचों की 12 पारियों में 60.10 के औसत और 155.70 के स्‍ट्राइक रेट से 601 रन बनाए हैं। वहीं, 13 मैचों की 13 पारियों में 43.58 के औसत और 158 के स्‍ट्राइक रेट से 523 रन बनाने वाले यशस्‍वी तीसरे नंबर हैं। जबकि 11 मैचों की 11 पारियों में 63.13 के औसत और 143.47 के स्‍ट्राइक रेट से 505 रन बनाने वाले विराट कोहली पांचवें पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें : 3 टीम ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, अब इन 3 के बीच एक स्थान की लड़ाई

यशस्‍वी को छोड़ इन चारों के बीच होगी कड़ी टक्‍कर

ऑरेंज कैप की रेस में यशस्‍वी जायसवाल फिलहाल तीसरे पायदान पर हैं और उनकी टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अब यशस्‍वी के पास सिर्फ एक मैच है। ऐसे उनका ऑरेंज कैप जीतना बेहद मुश्किल है। अब ये रेस साई सुदर्शन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच देखने को मिलेगी, क्‍योंकि जीटी और आरसीबी प्‍लेऑफ में जगह बना चुके हैं। जबकि एमआई प्‍लेऑफ की दौड़ में शामिल है।  


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग