क्रिकेट

2027 का वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रोहित और कोहली? दोनों के भविष्य को लेकर BCCI करेगा मीटिंग

विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की राह मुश्किल हो गई है। इसकी बड़ी वजह उनकी उम्र है। बीसीसीआई जल्द उनके भविष्य को लेकर एक मीटिंग करने वाला है।

2 min read
Aug 06, 2025
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit - IANS)

Virat Kohli, Rohit Sharma Retirement: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं। ऐसे में अब बड़ा सावल यह उठ रहा है कि क्या ये दोनों दिग्गज 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे। इस वर्ल्ड कप में अभी दो साल का वक़्त के और इस दौरान भारत करीब 27 वनडे मैच खेलेगा, ऐसे में क्या ये दो दिग्गजा खिलाड़ी एक फॉर्मेट और आईपीएल के भरोसे अगले 2 साल तक खेलते रहेंगे?

इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों की उम्र भी चिंता का विषय है। कोहली अभी 36 साल के हैं और रोहित शर्मा 38 साल के, ऐसे में अगले वर्ल्ड कप तक दोनों की उम्र 40 के करीब पहुंच जाएगी। एक बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'इस पर जल्द ही बातचीत होगी। 2027 वर्ल्ड कप में अब भी दो साल से ज्यादा का वक्त है। तब तक कोहली और रोहित लगभग 40 साल के हो जाएंगे। हमें साफ रणनीति बनानी होगी और युवाओं को भी मौका देना होगा।'

बीसीसीआई सूत्र ने आगे कहा, "विराट और रोहित ने टीम के लिए सीमित ओवरों के खेल में बड़ा योगदान दिया है, उन्होंने लगभग सबकुछ हासिल किया है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनपर कोई दबाव डालेगा। लेकिन वर्ल्ड कप चक्र के शुरू होने से पहले पेशेवर बातचीत होगी, जिसमें देखा जाएगा कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से कहां खड़े हैं।"

अगस्त में बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज होनी थी, वो भी स्थगित हो चुकी है। भारत अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे। इसके बाद नवम्बर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वहीं इसके बाद इन दोनों को जनवरी-जुलाई 2026 के बीच न्यूजीलैंड से उन्हीं के घर पर और इंग्लैंड के खिलाफ 6 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिलेगा।

Published on:
06 Aug 2025 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर