
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Photo Credit- IANS)
IND-W vs SL-W, 5th T20I: भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की महिला टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को तिरुवनन्तपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने मेहमान श्रीलंका को 15 रन से हराया और सीरीज पर 5-0 से कब्जा जमाया। भारतीय टीम ने तीन बार 5-0 के अंतर से महिला टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को भी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 5-0 से हरा चुकी है।
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सीरीज के 5वें महिला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने महज 5 रन के टीम स्कोर पर शेफाली वर्मा (5 रन) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद डेब्यूटेंट जी कमिलनी (12) भी कुछ खास नहीं कर सकी। भारतीय टीम की खराब शुरुआत का आलम यह था कि 10.4 ओवर तक उसने 77 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे।
ऐसे में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अमनजोत कौर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 37 गेंदों में 61 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। हालांकि अमनजोत कौर 18 गेंदों में 1 छक्का और 1 चौका की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुईं। उनके अलावा अरुंधति रेड्डी (नाबाद 27 रन, 11 गेंद) और स्नेह राणा (नाबाद 8 रन, छह गेंद) ने मिलकर टीम के स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया।
वहीं भारत से मिले 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। भारत की तरह ही श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। श्रीलंका ने 7 के स्कोर पर कप्तान चमारी अट्टापट्टू (2 रन) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 गेंदों में 76 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। हालांकि इमेशा दुलानी के आउट होने के बाद एक छोर पर खड़ी हसिनी परेरा को किसी अन्य श्रीलंका बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।
नतीजतन, श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। हसिनी परेरा ने 42 गेंदों में 1 छक्का और 8 चौकों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि इमेशा दुलानी ने 39 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रीलंका की तरफ से रश्मिका ने 14 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इनके अलावा, किसी अन्य बल्लेबाज ने दहाई के आंकड़े को नहीं छुआ। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की महिला टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 8 विकेट से जीतने के बाद दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी। इसके बाद भारत ने तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की और चौथा मैच 30 रन से अपने नाम किया।
Updated on:
31 Dec 2025 01:10 am
Published on:
30 Dec 2025 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
