30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की Deepti Sharma ने रचा इतिहास, महिला T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाली बनीं गेंदबाज

दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका की निलक्षिका सिल्वा को आउट कर महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपना 152वां विकेट हासिल किया। उन्होंने मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया।

2 min read
Google source verification
Deepti Sharma

भारतीय खिलाड़ियों के साथ दीप्ति शर्मा (Photo Credit - IANS)

Deepti Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने एक विकेट लेकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया। दरअसल, उन्होंने महिला T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट (151 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। दीप्ति शर्मा अब 133 मैचों में 152 विकेट लेकर पहली भारतीय क्रिकेटर (पुरुष और महिला) बन गई हैं, जिन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट का आंकड़ा पार किया।

आपको बता दें कि इससे पहले दीप्ति शर्मा ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन और 150 विकेट का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया था, जो पुरुष और महिला क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया। यह उपलब्धि उन्हें T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित ऑलराउंडर बनाती है।

महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज

खिलाड़ी का नामदेशमैचविकेट
दीप्ति शर्माभारत133152
मेगन शटऑस्ट्रेलिया123151
हेनरिएट इशिवेरवांडा117144
निदा डारपाकिस्तान160144
सोफी एक्लेस्टोनइंग्लैंड101142

भारत ने 5-0 से जीती सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए सीरीज के 5वें टी-20 मैच पर नजर डालें तो टॉस हारकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 175 का मजबूत स्कोर बनाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्द्धशतक (68 रन, 43 गेंद) जमाया और अरुंधति रेड्डी के अंतिम ओवर में 20 रन की धमाकेदार पारी ने टीम को मनोबल दिया। स्नेह राणा और अरुंधित रेड्डी ने आठवें विकेट के लिए 14 गेंदों में 33 रन जोड़कर टीम मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

वहीं भारत से मिले 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही। रही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। इस तरह श्रीलंका 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू (2 रन) जल्दी आउट हो गईं, लेकिन इमेशा दुलानी (65 रन, 42 गेंद) और हसिनी पेरेरा (50 रन, 39 गेंद) ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े और टीम को चुनौती दी। हालांकि, लगातार गिरते विकेटों ने श्रीलंका टीम को जीत से दूर रखा। इस तरह भारत ने श्रीलंका को 5वें टी-20I मैच में 15 रन से हराया और महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 5-0 से जीत ली।